Territorial Army Recruitment 2022: सेना में ऑफिसर पदों पर हो रही भर्तियां, यहां देखें आवेदन सहित सभी जानकारी
इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jointerritorialarmy.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। Registration प्रक्रिया 01 जुलाई से शुरू हो रही है, जो 30 जुलाई 2022 तक चलेगी।;
Territorial Army Recruitment 2022 : भारतीय थल सेना (Indian Army) की यूनिट प्रादेशिक सेना ने अधिकारी पदों (Territorial Army Recruitment 2022) पर भर्तियों के लिए अधिसूचना (Notification) जारी की है। संबंधित विज्ञापन 25 जून 2022 से 1 जुलाई 2022 के रोजगार समाचार में प्रकाशित हुआ है। विज्ञापन के अनुसार, भर्ती के जरिये प्रादेशिक सेना इकाई में ऑफिसर पदों पर भर्ती (Recruitment of Officer Posts in Territorial Army Unit) की जाएगी। भर्ती के लिए पंजीकरण (Registration) प्रक्रिया 01 जुलाई से शुरू हो रही है जो 30 जुलाई 2022 तक चलेगी।
बता दें कि, कुल 13 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। जिसमें पुरुषों के 12 और महिला अभ्यर्थियों के लिए 1 पद आरक्षित हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (Written Exam) के जरिये होगा। लिखित परीक्षा 25 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) :
भारतीय थल सेना (Indian Army) में भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के मुताबिक, उम्मीदवारों का ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। वहीं, कैंडिडेट्स की उम्र सीमा 18 से 42 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही, इच्छुक अभ्यर्थी शारीरिक एवं मेडिकली (Physical and Medical) फिट होना चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया (Application Process) :
जिन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं उनके लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jointerritorialarmy.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन करते वक़्त 200 रुपए शुल्क के तौर पर जमा करना होगा। इसके अलावा, भर्ती संबंधित विशेष जानकारी के लिए नीचे नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।
Territorial Army Recruitment 2022 चयन प्रक्रिया :
इच्छुक आवेदकों को एक लिखित परीक्षा (Written exam) के लिए बुलाया जाएगा। यह परीक्षा पूरे देश में आगामी सितंबर महीने में आयोजित होने की संभावना है। अभ्यर्थियों को विशेष सलाह है कि वो ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। पेपर के प्रत्येक भाग में अलग से न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक और कुल मिलाकर 50 फीसदी का औसत प्राप्त करना आवश्यक है।
Territorial Army Recruitment 2022 महत्वपूर्ण तारीखें :
- प्रादेशिक सेना अधिकारी रजिस्ट्रेशन की शुरुआती तिथि - 01 जुलाई 2022
- प्रादेशिक सेना अधिकारी पंजीकरण की आखिरी तारीख - 30 जुलाई 2022
- प्रादेशिक सेना अधिकारी परीक्षा तिथि - सितंबर 2022