Sarkari Jobs: 10वीं पास के लिए पुलिस विभाग में बंपर वैकेंसी, भरे जाएंगे 3552 पद, 52000 तक मिलेगी सैलरी

सरकारी विभाग में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए पुलिस विभाग में बंपर वैकेंसी निकली है। आवेदक TNUSRB की ऑफिशियल वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं।

Written By :  aman
Update:2022-07-13 16:37 IST

tnusrb constable recruitment 2022 (social media) 

TNUSRB Constable Recruitment 2022 : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं की पहली पसंद सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) रहती है। अगर, आपकी आंखों में भी गवर्नमेंट ऑफिसर बनने का सपना है, तो ये सुनहरा अवसर आपके लिए ही है। आपको बता दें कि, तमिलनाडु यूनिफॉर्म्ड सेवा भर्ती बोर्ड (Tamil Nadu Uniformed Services Recruitment Board) ने Gr.II पुलिस कांस्टेबल (Gr.II Police Constable), Gr.II जेल वार्डर (Gr.II Jail Warder) और फायरमैन (Fireman) के पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (TNUSRB Constable Recruitment 2022) पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो आज ही TNUSRB की ऑफिशियल वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर विजिट कर अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दें कि, रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अगस्त 2022 है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 3552 पदों को भरा जाएगा।

TNUSRB Constable Recruitment 2022 कैसे करें आवेदन?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को बता दें कि वो इस tnusrb.tn.gov.in के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं। इन रिक्त पदों (TNUSRB Constable Bharti 2022) पर भर्ती से जुड़ी विशेष जानकारी के लिए आवेदक इसी लिंक को क्लिक कर आधिकारिक नोटिफिकेशन (TNUSRB Constable Recruitment 2022) देख सकते हैं।

TNUSRB Constable Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तारीखें :

- ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि (Starting Date to Apply Online) - 07 जुलाई 2022

- ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख (Last date to apply online) - 15 अगस्त 2022

TNUSRB Constable Recruitment 2022 के लिए कितनी रिक्तियां?

- कुल रिक्त पदों की संख्या - 3552

- ग्रेड II पुलिस कांस्टेबल (Grade II Police Constable)

- ग्रेड II जेल वार्डर (Grade II Jail Warder)

- फायरमैन (Fireman)

TNUSRB Constable Recruitment 2022 के लिए शैक्षिक योग्यता

- इच्छुक अभ्यर्थियों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं/SSLC पास होना अनिवार्य है।

- कैंडिडेट को तमिल भाषा (Tamil language) का भी ज्ञान होना चाहिए।

TNUSRB Constable Recruitment 2022 के लिए उम्र सीमा

- आवेदन करने के योग्य उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 से 26 वर्ष के बीच होना आवश्यक है।

TNUSRB Constable Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क

- कैंडिडेट को आवेदन शुल्क (Application Fee) के तौर पर 130 रुपए का भुगतान करना होगा।

TNUSRB Constable Recruitment 2022 वेतनमान

- बता दें कि, चयनित उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 18,200 रुपए से 52,900 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा। अतः आवेदक जल्द से जल्द अप्लाई कर दें।

Tags:    

Similar News