UKPSC Recruitment 2022: असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी, जल्द करें आवेदन

UKPSC Recruitment 2022: ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 28 अक्टूबर, 2022 है। जबकि अंतिम तिथि 17 नवंबर, 2022 है।

Written By :  Anant kumar shukla
Update:2022-10-29 11:35 IST

UKPSC recruitment 2022 Assistant Accountant notification released (Social Media)

UKPSC recruitment 2022: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (यूकेपीएससी) ने असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार यूकेपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 28 अक्टूबर, 2022 है। जबकि अंतिम तिथि 17 नवंबर, 2022 है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 661 पदों पर भर्ती की जाएगी।

  • UKPSC recruitment 2022: आवेदन शुल्क

यूकेपीएससी द्वारा जारी असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों पर आवेदन हेतु किसी भी वर्ग से कोई आवेदन शुल्क चार्ज नहीं किया जाएगा।

UKPSC recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 28 अक्टूबर, 2022
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर, 2022
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर, 2022

UKPSC recruitment 2022: आयु सीमा

यूकेपीएससी द्वारा जारी असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। यूकेपीएससी असिस्टेंट अकाउंटेंट अधिसूचना नियम 2022 के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जा सकती है।

UKPSC recruitment 2022: योग्यता

कॉमर्स में स्नातक की डिग्री बीकॉम या बीबीए या अकाउंटेंसी में पीजी डिप्लोमा होनी चाहिए। इसके साथ ही हिंदी टाइपिंग 4000 डिप्रेशन प्रति घंटा होनी चाहिए।

UKPSC recruitment 2022: परीक्षा सेंटर

यूकेपीएससी द्वारा जारी असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों पर परीक्षा अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, देहरादून और हरिद्वार में आयोजित की जाएगी।

UKPSC recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन करने से पहले यूकेपीएससी द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना को अच्छे से पढ़ लें, यदि आप योग्य तभी आवेदन करें।
  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले यूकेपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर जाएं और रजिस्ट्रेशन करें
  • फोटो हस्ताक्षर व सभी दस्तावेजों को एकत्र कर जांचे व अच्छे से स्कैन करें
  • सबमिट करने से पहले सभी कॉलम को अच्छे से पढ़ लें यदि कोई गलती हो तो सुधारें
  • जमा किए गए फार्म का प्रिंटआउट लेकर रख ले।
Tags:    

Similar News