Uksssc constable Recruitment 2924: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने निकाली भर्तियां,12 वीं पास कर सकते हैं आवेदन

Uksssc Recruitment: उत्तराखण्ड अधीनस्थ बोर्ड के द्वारा कांस्टेबल के लिए विभिन्न रिक्तियों पर आवेदन निकाले गए हैं कैंडिडेट्स सक्षम योग्यता के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-11-02 17:33 IST

UKSSSC Exam : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा यूकेएसएसएससी (UKSSSC) ने कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती की अधिसूचना प्रकाशित की है, जो भी कैंडिडेट्स इस वैकेंसी के लिए इंट्रेस्टेड हैं वे uksssc की अधिकृत वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं 

शैक्षिक योग्यता 

 जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में आवेदन करने के इच्छुक हैं उनके पास कुछ तय वर्गों मे योग्यता होनी जरूरी है. कैंडिडेट्स को 12 वीं उत्तीर्ण होना जरुरी है. इसके साथ ही कुछ अतिरिक्त योग्यता भी होनी अनिवार्य है कैंडिडेट्स क्वालिफिकेशन के आधार पर पंजीकरण या आवेदन कर सकते हैं.

उम्र सीमा 

इस भर्ती मे आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 - 22 वर्ष तक तय की गयी है उम्र की गणना एक तय तिथि को आधार मानकर की जाएगी.

जो भी ओबीसी और एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थी हैं उन्हें नियमानुसार उम्र सीमा में रियायत प्रदान की जाएगी ।

चयन प्रक्रिया 

चयन प्रक्रिया के लिए तीन चरणों मे निर्धारण किया जाएगा. इन सभी तीन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद ही अंतिम रूप से नियुक्ति प्रदान की जाएगी. ये तीन चरण हैं फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल प्रोफिशिएंसी टेस्ट, रिटन एग्जाम.. इन तीनों ही परीक्षा को पास करने के बाद अभ्यर्थी का चयन फाइनल तौर पर होगा.

वेतन 

सैलरी ग्रेड सरकारी नियम और निर्देश के अनुसार प्रदान की जाएगी.. वेतन का स्तर ग्रेड 3 के अनुसार 21,700 - 69,100 रुपए प्रतिमाह तक निर्धारित होंगी. कार्यानुभव और शैक्षिक मानक के अनुसार बढ़ भी सकती है.

आवेदन शुल्क 

प्रत्येक वर्ग के लिए अलग अलग आवेदन शुल्क निर्धारित हैं जिसमें से सामान्य श्रेणी के लिए 300 रुपए और sc , ST, EWS अधिकारी के लिए 150 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे

ऐसे करें आवेदन 

सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर विजिट करें ।इसके बाद अभ्यर्थी पदनाम-प्रारूपकार/टेक्नीशियन ग्रेड-2(विद्युत/यांत्रिक)/नलकूप मिस्त्री व अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर जाएं ।

पंजीकरण करने के बाद कैंडिडेट्स अपनी डिटेल्स दर्ज करें। उसके बाद अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें नियमनुसार अलग अलग शुल्क भरे और फॉर्म को जमा कर दें.

Tags:    

Similar News