UNION BANK OF INDIA:यूनियन बैंक में हैं बंपर भर्तियां, 1500 पदों पर मिलेंगी नौकरियां

UNION BANK OF INDIA: यूनियन बैंक द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के समकक्ष लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के पदों के लिए नौकरियां प्रकाशित की गयी हैं जो भी कैंडिडेट्स नौकरी पाने के इंट्रेस्टेड हैं वे UBO की अधिकृत वेबसाइट unionbankofindia.co.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.;

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-10-24 19:35 IST

UNION BANK JOB 2024: जो भी अभ्यर्थी बैंकिंग सेक्टर में नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं उनके लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा जॉब को लेकर बेहतर अवसर प्रदान किया जा रहा है I यूनियन बैंक द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के समकक्ष लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के पदों के लिए नौकरियां प्रकाशित की गयी हैं . जो भी कैंडिडेट्स इन पोस्ट पर नौकरी पाने के इंट्रेस्टेड हैं वे यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की अधिकृत वेबसाइट unionbankofindia.co.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 2024 के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है I बैंक द्वारा कुल 1500 पदों पर जॉब के लिए सूचना प्रकाशित की गयी है I जो भी अभ्यर्थी इस वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 13 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए चयनित होंगे उन्हें नियुक्ति के दौरान से अगले 02 वर्ष की प्रोबेशन समयावधि तक एक्टिव रहेंगे .

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के लिए आवेदन शुल्क

यूनियन बैंक की अधिकृत सूचना के अनुसार जो भी अभ्यर्थी इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए विशेष आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है ये शुल्क दो वर्गों में विभाजित है 

यूनियन बैंक के सामान्य /ईडब्ल्यूएस/ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क- 850 रुपये निर्धारित किया गया है जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 175 रुपये तय किया गया है

यूनियन बैंक में आवेदन करने की योग्यता

जो भी अभ्यर्थी यूनियन बैंक की वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी मान्यता विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी जरूरी है . यदि यूनियन बैंक में आवेदन करना चाहते हैं तो कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु सीमा- 20 वर्ष और अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गयी है I आयु की गणना अलग अलग नियमनुसार की गयी है


क्या मिलेगी यूनियन बैंक में सैलरी

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2024 की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें 48480-2000/7-62480-2340/2-67160-2680/7-85920 रुपये का मूल सैलरी प्रदान की जाएगी I

Tags:    

Similar News