UP Government jobs: उत्तर प्रदेश में सहायक अध्यापक पद की परीक्षा होगी फरवरी में, भरे जायेंगे 1 हजार से अधिक पद
Up Government job: उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर आगामी, 2025 को परीक्षा हो रही है कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से जानकारी ले;
Up Government job: उत्तर प्रदेश द्वारा जल्द ही अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर के लिए 1 हजार से ज्यादा पोस्ट पर भर्तियां प्रकाशित होंगी.सूचना अनुसार इन पदों हेतु एग्जाम 9 व 10 फरवरी को सम्पन्न होगा .
इतने पदों पर होंगी भर्तियां
यूपी में अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर के 1017 पद पर नौकरियां निकाली गयी हैं इसके लिए लगभग एक लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स द्वारा आवेदन किए गए हैं. उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए 31 अगस्त 2022 तक ही आवेदन हुए थे. इसके बाद कुछ कारणों से विलम्ब होने के चलते परीक्षा में देरी हो गयी.
कितने पद किसके लिए निर्धारित
उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में पीजीटी (प्रवक्ता) के 624 व प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 3539 पदों को राज्य सरकार के निर्देश अनुसार भरा जाना है . लिखित परीक्षा की प्रस्तावित तिथि चार-पांच अप्रैल को आयोजित होगी. परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा 16 जुलाई 2022 तक आवेदन की मांग की गयी थीं । परीक्षा के लिए 13,33,136 कैंडिडेट्स ने पंजीकरण किया था.
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन के तहत की जा रही है. विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार जिलाधिकारी को इन परीक्षाओं के लिए केंद्रों की लिस्ट जल्द से जल्द भेजने के लिए प्रस्ताव जारी. किया गया है इसके लिए विशेष तौर पर पत्र भी प्रेषित किया गया है.