Up & Bihar Salary 2024: यूपी या बिहार पुलिस कांस्टेबल, किसे मिलेगी ज्यादा सैलरी? देखें सैलरी ग्रेड

UP & Bihar Salary 2024: सरकारी नौकरी में मिलने वाली सैलरी का काफी महत्व होता है . इसलिए आवेदन से पूर्व अभ्यर्थी वेतन के मानदंड को अवश्य देखते हैं आइये जानते हैं UP और बिहार दोनों राज्यों की पुलिस कांस्टेबल की सैलरी क्या ग्रेड है

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-09-05 17:14 IST

UP & Bihar Salary 2024: यूपी और बिहार दोनों ही राज्यों में पुलिस कांस्टेबल के लिए लिखित परीक्षा हो चुकी है I यूपी में ये एग्जाम 60 हजार से अधिक पदों के लिए जबकि बिहार में भी 21 हजार से ज्यादा पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गयी थी. परीक्षा के अगली प्रक्रिया फिजिकल टेस्ट की होगी इसमें चयनित हुए अभ्यर्थी अंतिम तौर पर देश की सेवा के लिए पुलिस विभाग में कार्यरत होंगे I सरकारी नौकरी में मिलने वाली सैलरी का काफी महत्व होता है I इसलिए आवेदन से पूर्व अभ्यर्थी वेतन के मानदंड को अवश्य देखते हैं, आइये जानते हैं UP और बिहार दोनों राज्यों की पुलिस कांस्टेबल की सैलरी क्या ग्रेड है ? दोनों राज्य में मिलने वाले वेतन में कितना अंतर हैI

यूपी पुलिस कांस्टेबल पद के लिए तय सैलरी

यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए 50 लाख आवेदन आए थे जिसमें से 6 से 7 लाख अभ्यर्थी ऐसे थे जिन्होंने परीक्षा छोड़ दी थी. उसके वजह परीक्षा में न पहुंच पाना या सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े मुद्दे हो सकते हैं I यूपी पुलिस कांस्टेबल की सैलरी की बात करें, तो उन्हें 7वें वेतन आयोग के नियमअनुसार वेतन और भत्ते मिलते हैं. जो अभ्यर्थी यूपी पुलिस कांस्टेबल के पद पर अंतिम तौर पर चयनित होंगे उन्हें नियुक्ति के बाद प्रति माह ₹21,700 वेतन दिया जाएगाI इसका तय वेतनमान ₹5,200 से ₹20,200 हैI

यूपी पुलिस कांस्टेबल की सैलरी के साथ अन्य सुविधाएं

यूपी पुलिस कांस्टेबल के पद पर नियुक्त अभ्यर्थी को वेतन के अतिरिक्त कई सुविधाएं मिलती हैं, इसमें सैलरी के साथ अन्य वेतन भत्ते शामिल हैं I समय समय पर प्रमोशन भी मिलता है I यूपी पुलिस कांस्टेबल की इन-हैंड सैलरी पीएफ कटने के बाद ₹25,000 से ₹30,000 तक पहुंच जाती है. जसिमें ग्रेड पे ₹2,000 होता है और उन्हें TA, DA, और अन्य भत्ते भी सम्मिलित हैं।

बिहार पुलिस कांस्टेबल पद के लिए तय सैलरी

यूपी के बाद यदि बिहार में पुलिस कांस्टेबल भर्ती पर मिलने वाली सैलरी की बात की जाये तो यहाँ का सैलरी ग्रेड यूपी से अधिक है I इस प्रकार, भत्तों और सैलरी स्ट्रक्चर की वजह से बिहार पुलिस कांस्टेबल की इन-हैंड सैलरी अधिक होती है.
हाल ही में बिहार राज्य में भी 21 हजार पदों पर पुलिस कांस्टेबल के लिए भर्तियां की जानी हैं. इस राज्य में कांस्टेबल का ग्रेड पे 2,000 रूपए तय होता है. यहां पुलिस कांस्टेबल की बेसिक सैलरी ₹21,700 से शुरू होती है. अधिसूचना के निर्दशित नियम में वर्णित है बिहार पुलिस कांस्टेबल के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थी की ग्रॉस सैलरी ₹30,000 से ₹40,000 तक तय होती है. बेसिक पे स्ट्रक्चर के बाद सैलरी 21,700 से ₹69,000 के बीच पहुंच जाती है.

बिहार पुलिस कांस्टेबल पद के लिए अन्य सुविधाएं

डीए, यूनिफॉर्म अलाउंस, वाहन भत्ता और राशन मनी जैसे कई भत्ते शामिल होते हैं. निर्देशनुसार समय पर प्रमोशन आदि भी शामिल हैंI
Tags:    

Similar News