यू पी कांस्टेबल परीक्षा जल्द हो सकती है दोबारा , इन 9 तरीको से करें एग्जाम की तैयारी तो मिलेगी सक्सेस
यूपी पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा की तिथि अभी निर्धारित नहीं है ,परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए ये समय कीमती है. कैंडिडेट योजनाबद्ध तरीके से एग्जाम कि तैयारी शुर कर सकते हैं;
UP Police Constable exam preparation 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तिथि की घोषणा किसी भी समय कर सकता है . ये परीक्षा पहले एक बार आयोजित होने के बाद कैंसिल हो चुकी है. जो कैंडिडेट पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में दोबारा भाग लेना चाहते हैं उन्हें परीक्षा के पूर्व परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम की पूरी जानकारी होना अनिवार्य है. ताकि वे इस बार वे इस परीक्षा में पूरी तरह सफल होने का लाभ उठा सकें .
क्यों रद्द हुई थी परीक्षा
यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए 60 244 पदों के लिए परीक्षा 17 और 18 फरवरी को हुई थी . लेकिन परीक्षा प्रश्नपत्र लीक होने के कारण परीक्षा को 26 जून को रद्द कर दिया गया था .सीएम आदित्य योगीनाथ ने छह महीने के अंतर्गत परीक्षा दोबारा कराने के निर्देश दिए हैं .
परीक्षा की तैयारी के लिए जानें ये 9 पॉइंट
यूपी पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा की तिथि अभी निर्धारित नहीं है ,परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए ये समय कीमती है. उम्मीदवारों को रणनीतिक योजना बनाकर और सावधानीपूर्वक अध्ययन के लिए नवीनतम पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न जानना चाहिए।
1- टाइम टेबल निर्धारित करें- बचे हुए दिनों के लिए कैंडिडेट एक टाइम टेबल सेट करके पढ़ाई करें . हर एक विषय के लिए समान समय दें . विषय के अनुसार समय विभाजित करने से अभ्यर्थी पढ़ाई सुचारु रूप से कर सकते हैं . इस प्रकार इससे समय भी बर्बाद नहीं जायेगा .
2- तार्किक प्रश्नो पर ध्यान दें- लॉजिकल विषय जैसे रीजनिंग , मैथ , स्टेटिस्टिक्स आदि पर अधिक ध्यान दें ..तार्किक सवाल पर प्रैक्टिस करने से कैंडिडेट का समय बर्बाद नहीं होगा सटीक प्रश्न हल कर सकेंगे .
3- बचे हुए समय में अभ्यास करें- बचे हुए समय में अच्छा स्कोर लाने का एक ही तरीका है कि कैंडिडेट जितने अधिक से अधिक मॉक टेस्ट दे सकते हैं, जरूर दें .इससे हर विषय का अभ्यास तो होगा ही साथ ही कमियों और तैयारियों दोनों का ही पता चलेगा .
4- मॉक टेस्ट प्रैक्टिस को रूटीन में शामिल करें- कैंडिडेट परीक्षा में लास्ट के प्रश्नो को जल्दी में हल करते हैं इससे गलतियां रह जाती है इसलिए समय के अंदर पेपर सॉल्व करने की रूटीन प्रैक्टिस करें ताकि पेपर छूटे न.
5- सभी विषयो के मॉक टेस्ट करें-मॉक टेस्ट में आखिर समय तक हल करने के लिए कुछ न छोड़ें और हो सके तो प्रश्नपत्र एक-दो दिन पहले ही तैयारी खत्म कर दें.
6-शारीरिक फिटनेस रखें बेहतर- कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शारीरिक परीक्षण भी होता है.इसलिए .वॉक करें, एक्ससरसाइज करें, डाइट संतुलित रखें और निर्देशानुसार फिटनेस पर ध्यान दें .
7-कमजोर विषयो पर ध्यान दें- जो विषय कैंडिडेट का ज्यादा वीक है, उसपर अन्य प्रश्नपत्रो की अपेक्षा ज्यादा ध्यान दें इससे अंक बैलेंस करने में फायदा रहेगा .
8-जटिल प्रश्न बाद में हल करें- कैंडिडेट अक्सर जटिल प्रश्नो को पहले हल करने लगते हैं , ये भूल न करें जो सवाल ज्यादा कठिन हो तो उसे बाद में करें .आसान प्रश्न पहले करें इससे प्रश्नपत्र पूरा हल कर सकेंगे.
9- सोशल मीडिया से दूर रहे- अपने दोस्तों या ग्रुप्स वगरैह में परीक्षा को लेकर अधिक चर्चा न करें इससे अभ्यर्थी का कॉफिडेंस कम होगा .परीक्षा के फोकस से ध्यान हटेगा अगर किसी विषय पर GD कर सकते हैं तो करें.
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न 2024
यूपी कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले कैंडिडेट को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आयोग द्वारा अपनाए जाने वाले परीक्षा पैटर्न की जानकारी होनी जरूरी है। तैयारी की योजना बनाने से पहले यहां संपूर्ण परीक्षा पैटर्न देखें।
1-यूपी कांस्टेबल परीक्षा में कुल 150 सवाल पूछे जायेंगे. प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा, परीक्षा समयावधि 120 मिनट यानि 2 घंटे की होगी। सभी प्रश्नों के कुल अंक 150 हो सकते हैं ,
2- प्रश्नपत्र को चार खंडों में बांटा जाएगा: सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक और मानसिक योग्यता परीक्षण, और मानसिक योग्यता/बुद्धिमत्ता/तर्क।
3- हर एक गलत उत्तर होने पर 0.5 की नेगेटिव मार्किंग होगी।
4-परीक्षा पैटर्न के आधार पर सामान्य हिन्दी से ३७ प्रश्न आ सकते हैं जो कि 74 अंक के होंगे
5-संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षण विषय से 38 सवाल पूछे जा सकते हैं जो कि 76 अंक के होंगे .
6 मानसिक योग्यता परीक्षण या बुद्धि लब्धि परीक्षण या तर्कशक्ति से 37 प्रश्न हो सकते हैं जो कि 74 नंबर के होते हैं