UP CONSTABLE REEXAM: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की आयी नयी तिथियां , जाने अगस्त में कब होंगे एग्जाम
UP POLICE CONSTABLE VACANCY NEW DATES :उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती सीधी भर्ती के लिए नई परीक्षा तिथियां घोषत कर दी हैंI बोर्ड द्वारा आज यानी बृहस्पतिवार, 25 जुलाई को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार इन पदों पर सीधी भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को किया जाएगा।
पांच दिन संचालित होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा कार्यक्रम 5 दिन संचालित किये जाने की घोषणा की है। ये परीक्षा 2 पालियों में आयोजित की जाएगी । आधिकारिक सूचना के अनुसार इस परीक्षा की प्रत्येक पाली में अधिकतम 5 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा में कड़े निर्देश लागू किये जाएंगे ताकि किसी भी तरह की कोई त्रुटि न हो.
पहले दो दिन आयोजित हुई थी परीक्षा
इसके पहले जब ये परीक्षा फरवरी में आयोजित हुई थी तो इसे दो दिन में ही 17 और 18 फरवरी को सम्पन्न कर दिया गया थाI तब भी परीक्षा दो शिफ्ट में कराई गयी थी समयानुसार सुबह 10 से 12 और दोपहर 3 से 5 बजे तक ये परीक्षा सम्पन्न हुई थी लेकिन इस बार सुरक्षा की दृष्टि से इसकी समयावधि बढ़ा दी गयी है.
परीक्षा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे
परीक्षा 25 फरवरी के बाद सीधे 30 फरवरी को होगी ये निर्णय तीज त्यौहार और सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए लिया गया है. पूर्व में परीक्षा लीक होने के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा को रद्द करते हुए 6 माह के भीतर फिर से आयोजित किए जाने के निर्देश जारी किए थे।