UP Government Job Employee Diwali Bonus:यूपी के 14 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को दिवाली पर मिलेगा बोनस, जानें कौन विभाग हैं शामिल
UP GOVERNMENT JOB EMPLOYEE DIWALI BONUS: दिवाली के अवसर पर यूपी सरकार के लिए दिवाली बोनस बढ़ सकता है इसकी घोषणा जल्द ही राज्य सरकार द्वारा की जाएगी
UP GOVERNMENT JOB EMPLOYEE DIWALI BONUS: यूपी सरकारी कर्मचारियों को दीपावली से पूर्व को बोनस देने की तैयारी यूपी सरकार द्वारा शुरू कर दी गयी है। जल्द ही प्रदेश सरकार द्वारा बोनस देने की घोषणा कर दो जाएगी I इस बढ़ोतरी का लाभ करीब 10 लाख राज्य सरकारी कर्मचारियों और 4 लाख शिक्षकों को मिलेगा. दीपावली 31 अक्टूबर को है इस हिसाब से माह की समाप्ति से पूर्व बोनस और डीए के साथ वेतन देने की तैयारी है।
यूपी सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता में 4 % की बढ़ोत्तरी होगी
यूपी के ये विभाग दिवाली बोनस के दायरे में होंगे शामिल
यूपी सरकार द्वारा, उत्तर प्रदेश के 31 विकास प्राधिकरणों के 22 हजार कर्मचारियों को भी दिवाली से पहले वेतन और बोनस दिए जाने की की योजना में राज्य सरकार तेजी से कार्य कर रही है। इसके अलावा प्रदेश के 17 नगर निगमों के करीब 17500 कर्मचारियों के अलावा 34 हजार सफाई कर्मचारियों को भी दिवाली से पहले वेतन और बोनस दिए जाने की तैयारी है। सम्भावना है कि 200 नगर पालिका परिषद और 545 नगर पंचायतों के कर्मचारियों को भी दिवाली पर बोनस दिया जायेगा
राज्य के 14 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी होंगे लाभान्वित
उत्तर प्रदेश के करीब 14.82 लाख सरकारी कर्मचारी दिवाली बोनस से लाभान्वित होंगे I इस बोनस को प्रदान करने में सरकार के करीब 1025 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगेI सूचना के अनुसार दीपावली से पूर्व कैबिनेट की जो भी बैठक होगी, उसमें बोनस देने पर सहमति बनेगी। दिवाली बोनस के लिए पहले पत्रावली तैयार की जाएगी उसके बाद वित्त विभाग सरकार की सहमति के अनुसार आदेश जारी होगा। दिवाली बोनस का लाभ अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों के साथ ही दैनिक वेतनभोगी व वर्कचार्ज कर्मचारियों को भी प्रदान किया जाएगा ।
उत्तर प्रदेश सरकार ने अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस देने की तैयारी की है. बोनस की अधिकतम सीमा 7,000 रुपये हो सकती है. वहीं, भत्ता-महंगाई पर केंद्र सरकार के निर्णय का इंतजार हो रहा है। अनुमान है कि इसमें तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। इस बार दीपावली 31 अक्टूबर को पड़ रही है।