UP Government job Allahabad HC: इलाहाबाद हाई कोर्ट में 3000 से ज्यादा निकली सरकारी नौकरियां, जानें कैसे होगा सिलेक्शन
UP GOVERNMENT JOB ALLAHABAD COURT : इलाहाबाद कोर्ट ने group c और group d के पदों पर भर्तियां प्रकाशित की हैं जो कैंडिडेटस लीगल सेक्टर में जाना चाहते हैं उनके लिए बेहतर अवसर है;
Up Governement job Allahabad Court: इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा आज यानि 4 अक्टूबर 2024 से ग्रुप सी एवं ग्रुप डी पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो भी अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टाफ सेंट्रलाइज्ड भर्ती 2024-25 की इन भर्तियों के अंतर्गत allahabadhighcourt.in से पंजीकरण कर सकते हैं।
ये है आवेदन की अंतिम तिथि
इलाहाबाद हाई कोर्ट भर्ती 2024 के इन पदों पर पंजीकरण की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर तय की गयी है. जो भी कैंडिडेट्स इच्छुक हैं वे exam.nta.ac.in/AHCRE/ पर जाकर सीधा आवेदन कर सकते हैं.
कितने पदों पर होगी भर्तियां
इलाहाबाद कोर्ट भर्ती के तहत इलाहाबाद हाई कोर्ट में कुल 3306 रिक्त पदों को भरने की योजना है । जिन पदों को भरा जाएगा उनमें जिला न्यायालय/ स्टेनोग्राफर 2024 के 583 पद, जिला न्यायालय/ श्रेणी ‘सी’/ लिपिकीय संवर्ग/ 2024 के 1054 पद, जिला न्यायालय/ ड्राइवर ड्राइवर श्रेणी ‘सी’/ ग्रेड-IV)/ 2024 के 30 पद और जिला न्यायालय/ ग्रुप ‘डी’/ 2024 के 1639 पद भरे जाएंगे.
क्या है चयन प्रक्रिया
इलाहाबाद के इस भर्ती के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अलग-अलग तिथियों/ पालियों में परीक्षाएं नियोजित हैं. ये परीक्षा पद के अनुसार अलग अलग तय की गयी है. ये एग्जाम ऑफलाइन लिखित रूप में आयोजित की जाएगी। इसके बाद हिंदी/ अंग्रेजी एवं कंप्यूटर से संबंधित टाइपिंग टेस्ट, हिंदी/ अंग्रेजी स्टेनोग्राफी टेस्ट और तकनीकी ड्राइविंग टेस्ट संचालित किए जाएंगे.
कैसे आवेदन करें?
हाई कोर्ट परीक्षा के लिए संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट एक बार अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से अवश्य जानकारी लें .
सर्वप्रथम कैंडिडेटदिट्स आधिकारिक वेबसाइ allahabadhighcourt.in पर विजिट करें ।
होमपेज पर उपलब्ध ग्रुप सी या ग्रुप डी पोस्ट लिंक पर जाएं ।
उसके बाद रजिस्ट्रेशन संबंधी सभी विवरण दर्ज करें और लॉगिन आईडी संबंधी क्रेडेंशियल जनरेट करें।
, लॉगिन करें, पूरा आवेदन पत्र भरें और निश्चित शुल्क का भुगतान करें।
सबमिट पर क्लिक करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।...