UP government job 2024: किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में साल के अंत तक होंगी बड़ी संख्या में भर्तियां, 14 वर्ष बाद होंगे रिक्रूटमेंट
UP government vacancy KGMU 2024:यूपी में उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए केजीएमयू के रिक्रूटमेंट विभाग ने टेक्नीशियन, कर्मचारी और डॉक्टरों की भर्ती का फैसला किया है।;
UP GOVERNMENT VACANCY KGMU 2024: 'यूपी के टॉप चिकित्सा संस्थान में शामिल "किंग जॉर्ज" मेडिकल कॉलेज जल्द ही नौकरी के लिए अधिसूचना प्रकाशित कर सकता है I यूनिवर्सिटी के द्वारा 14 साल बाद नियमित कर्मचारियों और संविदा के आधार पर डॉक्टर्स की भर्तियां होने वाली हैं I संस्थान कार्यपरिषद की बैठक में इन रिकितयों पर चर्चा की गयी और घोषित करने का निर्णय लिया गया । हालांकि इन भर्तियों के लिए कुछ समय लग सकता है क्योंकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा होनी संस्थान द्वारा बाकी है I सम्भावना जताई जा रही है केजीएमयू इसी वर्ष के अंत तक सभी रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर कर लेगा।
यूपी की टॉप चिकित्सीय यूनिट होने के कारण कर्मचारियों की जरूरत
गौरतलब है उत्तर प्रदेश की टॉप चिकित्सीय यूनिट होने के कारण केजीएमयू में प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि पूरे भारत वर्ष से रोगी मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए आते हैं। इसके चलते स्टाफ और डॉ़क्टर्स पर लगातर कार्य का बोझ बढ़ रहा है। पेशेंट्स के उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए केजीएमयू के रिक्रूटमेंट विभाग ने टेक्नीशियन, कर्मचारी और डॉक्टरों की भर्ती का फैसला किया है।
केजीएमयू में इतने पदों पर होंगी भर्तियां
सूचना के अनुसार केजीएमयू द्वारा कुल 377 कर्मचारी और टेक्नीशियन की भर्तियां प्रकाशित की जाएगी। इसमें सोशल वर्कर, ओटी टेक्नीशियन, लिपिक, पीआरओ आदि पदों पर प्रमुख तौर पर भर्तियां की जाएंगी। इसके अतिरिक्त संविदा पर डॉक्टर्स के लिए भी कुछ भर्तियां घोषित की जा सकती हैं । संस्थान के अधिकारियों के अनुसार डॉक्टरों की भर्ती में उन विभाग में अधिक आवश्यकता है जहां डॉक्टर्स की कमी है I आपातकालीन ट्रीटमेंट यूनिट जैसे विभाग उनमें से एक है Iकेजीएमयू प्रवक्ता ने कहा साल के अंत तक हो जाएंगी भर्तियां
इस विषय में केजीएमयू के प्रवक्ता डॉक्टर केके सिंह ने निर्देश जारी किया है कि जल्द ही कर्मचारियों के स्थाई पदों पर भर्तियां की जानी है, इसको लेकर अभी फैसला नहीं लिया गया है इस पर जल्द ही विचार किया जायेगा । 2024 के अंत तक सभी रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है। इससे डॉक्टरों पर भी कार्य का दवाब कम होगा और संस्थान बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा सकेगाI