Up government vacancy: यूपी में निकली सरकारी नौकरी, आँगनवाणी में करें आवेदन
Up government job 2024: up में आँगनवानी में सरकारी नौकरी जारी की गयी है अभ्यर्थी के लिए आयु सीमा 35 वर्ष तय कि गयी है;
Up Government job :यूपी के कई जिलों में आंगनवाड़ी की भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की गयी है। आवेदन प्रक्रिया अक्तूबर में पूरी हो जाएगी। Up में 1800 से अधिक पदों पर आवेदन किए जाएंगे.
बाल विकास सेवा परीक्षा पुष्टाहार विभाग हमीरपुर, आगlरा, अमेठी, वाराणसी, कन्नौज, महोबा और झांसी सहित यूपी के विभिन्न राज्यों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या आंगनवाड़ी के इन पदों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
इस सभी पदों पर भर्ती के लिए अक्तूबर में पंजीकरण शुरू हो जाएंगे. भर्ती कि यह अभिसूचना 1843 पदों के लिए जारी की गई है। इन भर्ती पर रिक्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं.
महोबा - 156 पद (अंतिम तिथि 21 अक्तूबर, 2024)
वाराणसी - 199 पद (अंतिम तिथि 25 अक्तूबर, 2024)
झांसी - 290 पद (अंतिम तिथि 17 अक्तूबर, 2024)
हमीरपुर - 164 पद (अंतिम तिथि 15 अक्तूबर, 2024)
अमेठी - 427 पद (अंतिम तिथि 17 अक्तूबर, 2024)
कन्नौज - 138 पद (अंतिम तिथि 17 अक्तूबर, 2024)
आगरा - 469 पद (अंतिम तिथि 19 अक्तूबर, 2024)
Up आँगनवाणी के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष तय की गयी है. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को आयु में रियायत प्रदान की जाएगी. अभ्यर्थी कर चयन योग्यता के आधार पर किया जाएगा...
आवेदन करने के लिए अधिकृत वेबसाइट पर जाएं उसके बाद
आबेदन पत्र तब पर विजिट करें. इसके बाद अनिवार्य जानकारी योग्यता अनुभव जाति आदि दर्ज करें, शैक्षिक योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र और आवेदन शुल्क जमा करें.