UP NHM Recruitment 2022: यूपी एनएचएम में निकली ताबडंतोड़ भर्ती, 30 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन

UP NHM Recruitment 2022: (यूपी एनएचएम) ने स्टाफ नर्स, एएनएम, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन के कुल 17,291 पदों पर भर्ती निकाली है।12 दिसंबर तक करें आवेदन।

Written By :  Durgesh Sharma
Update:2022-11-29 14:12 IST

UP NHM Recruitment 2022 (Social Media) 

UP NHM Recruitment 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। यूपी में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 12 दिसंबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए उत्तर प्रदेश (यूपी एनएचएम) ने स्टाफ नर्स, एएनएम, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन के कुल 17291 पदों पर भर्ती निकाली है। ऐसे में पात्र उम्मीदवार जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर अप्लाई करें।

शैक्षणिक योग्यता

स्टाफ़ नर्स पद के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों के पास मिडवाइजरी, बीएससी नर्सिंग और यूपी नर्सिंग होना अनिवार्य है। ANM पद के लिए नर्सिंग एवं एडवाइजरी में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। अधिक जनकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर जाकर विजिट करें।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 27/11/2022
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 12/12/2022
  • परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 12/12/2022

आयु सीमा

आपको बता दें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों कि न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। विभिन्न आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को (एनएचएम) के नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

चयनप्रकिया

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। इसकी परीक्षा यूपी के प्रमुख शहरों में आयोजित की जाएगी।

आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले किसी भी कैटेगरी (जनरल, ओबीसी, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) के उम्मीदवारों को कोई भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदन से पहले सरकार द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़ लें यदि आप योग्य हैं तभी आवेदन करें।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए (एनएचएम) के आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर पंजीकरण करें।
  • फोटो, हस्ताक्षर और सभी दस्तावेजों को एकत्रित कर जांचे और अच्छे से स्कैन करें।
  • फार्म को अंतिम रूप से सबमिट करने से पहले सभी कॉलम को अच्छे से पढ़ लें और अगर कोई गलती हो तो सुधार लें।
  • इसके बाद जमा किए गए फार्म की एक फोटो कॉपी भविष्य के लिए रख लें।
Tags:    

Similar News