UP POLICE BHARTI EXAM: UP पुलिस भर्ती परीक्षा में चयनित कैंडिडेट की होगी PET परीक्षा , जानें कैसे होगी ये परीक्षा

UP POLICE BHARTI EXAM: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अभी हाल ही में आयोजित की गयी थी . इस भर्ती परीक्षा के नियमनुसार जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में जो कैंडिडेट्स पास होंगे उन्हें दक्षता परीक्षा के लिए आगे बढ़ना होता है

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-10-20 10:51 IST

UP CONSTABLE BHARTI EXAM: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अभी हाल ही में आयोजित की गयी थी I इस भर्ती परीक्षा के नियमनुसार जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में जो कैंडिडेट्स पास होंगे उन्हें दक्षता परीक्षा के लिए आगे बढ़ना होता हैI इस परीक्षण के माध्यम से शारीरिक मानकों और दक्षता का आकलन किया जाएगा और जो अभ्यर्थी चयनित होंगे उन्हें 60,244 कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए नियुक्ति प्रदान की जाएगी I

क्या है PET परीक्षा

यूपी पुलिस कांस्टेबल PST और PET चयन प्रक्रिया का द्वितीय चरण है और केवल उन कैंडिडेट्स के लिए आयोजित किया जाता है जो लिखित परीक्षा में सफल होते हैं। इस परीक्षा में दो शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) दो चरण शामिल हैं.

PET में इतने मिनट की लगानी होगी दौड़

जो भी अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल मानक परीक्षा में सफल होते हैं उनकी नियुक्ति की जाएगी. Up police की दौड़ में पास होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों 4.8 किमी की दौड़ 25 मिनट में लगानी होगी, जबकि महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ लगानी होगी। कैंडिडेट्स ध्यान दे, जो अपनी दौड़ पूरी नहीं कर पाएंगे, उन्हें आगे की परीक्षाओं के लिए सक्षम नहीं माना जाएगा ।

PET में महिला कैंडिडेट्स की लम्बाई कितनी होनी चाहिए?

जो भी अभ्यर्थी सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति वर्ग की महिला वर्ग से संबंधित हैं PET परीक्षा के लिए उनकी ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए। वहीं अनुसूचित जनजाति महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 147 सेमी निर्धारित की गई है ।

PET में पुरूष कैंडिडेट्स की लम्बाई कितनी होनी चाहिए?

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती में सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जातियों के पुरुष अभ्यार्थियों की लंबाई न्यूनतम 168 सेमी निर्धारित की गई है जबकि अनुसूचित जनजाति के पुरुष कैंडिडेट्स के लिए न्यूनतम ऊंचाई 160 सेमी होनी चाहिए.

कैसे होगा  मेडिकल टेस्ट?

PET परीक्षा के बाद कैंडिडेट को मेडिकल परीक्षा में शामिल होना होगा इसमें अभ्यर्थियों की लंबाई, सीना और वजन के साथ, आंखों की रोशनी, हियरिंग, दांत और ओवरऑल शारीरिक स्वास्थ्य का पूर्ण परिक्षण किया जाता है । जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा में पास होते हैं उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा.

Tags:    

Similar News