UP Police Bharti 2024: जल्द जारी होगा यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा परिणाम, देखते रहें अधिकारिक वेबसाइट
UP POLICE BHARTI 2024: up police भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द ही घोषित किया जा सकता है
Up police bharti 2024: जो भी अभ्यर्थी यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल लिखित भर्ती परीक्षा में बैठ रहे हैं उनके लिए परिणाम को लेकर अगले दो से तीन दिनों में बेहतर सूचना मिल सकती है. सम्भावना है दीपावली से पहले ही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए जाएं. रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की ओर से दीवाली के पूर्व इसका परीक्षा परिणाम की घोषित किया जा सकता है।
CM योगी ने दिए निर्देश
पूर्व में ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी द्वारा जल्द ही up पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम जल्द जारी किए जा सकते हैं। हालांकि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड द्वारा अभी तक up police bharti परीक्षा को लेकर किसी भी तरह की अधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है।
ये था परीक्षा कार्यक्रम
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल लिखित भर्ती परीक्षा का आयोजन दो चरणों में सम्पन्न किया गया था। प्रथम चरण 23, 24 और 25 अगस्त, 2024 को संचालित किया गया था। द्वितीय चरण 30 और 31 अगस्त, 2024 को संचालित किया गया था। ये परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न हुई थीं. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक कराया गई थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी के 67 जिलों के 1,174 केंद्रों पर लगभग 48 लाख अभ्यर्थीयों के लिए परीक्षा सम्पन्न की गई थी। इससे पूर्व इसी वर्ष फरवरी माह में यह परीक्षा सम्पन्न हुई थीं. इस परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने से एग्जाम कैंसिल कर दिया गया था. इसके बाद परीक्षा को पुनः नियोजित किया गया और यूज़ अगस्त में दोबारा आयोजित किया गया था।
इस वेबसाइट पर देख सकते हैं परिणाम
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा परिणाम के लिए अभ्यर्थी को up police की अधिकृत वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर दिए गए कॉन्स्टेबल परीक्षा परिणाम के लिंक पर विजिट करें। उसके बाद कैंडिडेट्स लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें आवश्यक विवरण या व्यक्तिगत जानकारी भरें और फॉर्म सबमिट करें. इसके बाद अगले स्क्रीन पर परिणाम प्रदर्शित होगा अपनी रैंक चेक करें