UP POLICE BHARTI : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का परीक्षा परिणाम जल्द होगा जारी, चेक करें अधिकृत वेबसाइट से

UP POLICE BHARTI EXAM : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम और उत्तर कुंजी जल्द ही प्रकाशित हो सकती है अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं

Update:2024-11-08 19:35 IST

UP police bharti exam: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त 2024 के मध्य आयोजित हुई थी. यूपी पुलिस लिखित परीक्षा में जो भी अभ्यर्थी सफल होंगे उन्हें को फिजिकल और चिकित्सा परीक्षण के लिए आमंत्रित किया जायेगा. कैंडिडेटस के डॉक्यमेंट की पुष्टि भी की जायेगी. कैंडिडेट्स को UP POLICE भर्ती परीक्षा के सभी चरण क्वॉलिफाई करने अनिवार्य हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम नवंबर में प्रकाशित किया जाएगा.

इस दिन हुई थी परीक्षा 

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त 2024 के मध्य सम्पन्न की गयी थी लेकिन अभी तक इसका भर्ती परीक्षा परिणाम जारी नहीं हुआ है. यूपी पुलिस लिखित परीक्षा में जो भी अभ्यर्थी सफल हुए हैं उन्हें अगले राउंड के फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा . यूपी पुलिस के लिए सभी राउंड क्वॉलिफाई करना आवश्यक है.

इस दिन आएगा भर्ती परीक्षा परिणाम 

उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग द्वारा यूपी police सिपाही की भर्ती के लिए 48 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. उनमें से 30 लाख से अधिक अभ्यर्थी ने up police भर्ती परीक्षा दी थी. फरवरी में यूपी पुलिस परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के बाद पेपर को रद्द कर दिया गया था. यूपी पुलिस पुनः परीक्षा में नकल एवं पेपर लीक संबंधी घटना को रोकने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. Up पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 नवंबर के तृतीय सप्ताह में प्रकाशित होने की सम्भावना है.

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी

Up पुलिस भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी 2 नवंबर 2024 को प्रकाशित की गई थी. कैंडिडेट्स 9 नवंबर तक इसे अधिकृत वेबसाइट uppbpb.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं और चेक कर सकते हैं. जिस भी अभ्यर्थी ने ये भर्ती परीक्षा दी थी उनके लिए एक विशेष नियम ये है कि कैंडिडेट्स को पुलिस फाइनल परीक्षा की आंसर की जारी करने के लिए कोई अवसर प्रदान नहीं किया गया है . यूपी पुलिस मार्किंग स्कीम को लागू करने के लिए निगेटिव मार्किंग का फार्मूला अपनाया जाएगा . कैटेगरी के अनुसार कट-ऑफ मार्क्स, इसके साथ ही योग्य अभ्यर्थी की संख्या की सूचना भी जारी की जाएगी.

Tags:    

Similar News