UP POLICE CONSTABLE BHARTI 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए दिए जाएंगे EXTRA 5 मिनट, अभ्यर्थियों की मांग पर बढ़ाई गई समय सीमा

UP POLOCE CONSTABLE BHARTI 2024: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के प्रवेश कार्ड परीक्षा से 3 दिन पूर्व यानि 20 अगस्त 2024 तक जारी किए जा सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक करते रहें.;

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-08-19 12:19 IST

UP POLICE CONSTABLE BHARTI 2024 :उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आगामी UP पुलिस कांस्टेबल पुनः परीक्षा के लिए कुछ नए नियम जारी किए हैं. इस नई नियमावली में परीक्षा समय के लिए एक्स्ट्रा टाइम देने का निर्देश भी जारी किया गया है I निर्देश के अनुसार बोर्ड द्वारा परीक्षा के लिए 5 मिनट का अतिरिक्त समय देने का निर्णय लिया गया है. इस विषय पर बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्ण का कहना है कि अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए एक्स्ट्रा टाइम दिए जाने की मांग की थी जिसे बोर्ड द्वारा स्वीकार किया गया है I

UP POLICE CONSTABLE BHARTI : सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी की गयी परीक्षा समय की सूचना

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों और परीक्षा संबंधी समस्त यूनिट के लिए ये सूचना एक्स सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी की गयी हैI UP पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए अतिरिक्त समय से संबंधित निर्देश केंद्र व्यवस्थापकों व अन्य अधिकारियों तक पंहुचा दिए गए हैं . UP पुलिस विभाग के एक आला अधिकारी का इस विषय में कहना है कि कई बार अभ्यर्थियों की चेकिंग व सुरक्षा से जुड़े अन्य कारणों से अभ्यर्थियों को अपनी परीक्षा देने में 1-2 मिनट की देरी हो जाती है. इसके चलते ही अभ्यर्थियों ने अतिरिक्त समय की मांग की थी. जिसे संज्ञान में लिया गया है उम्मीद है परीक्षार्थी बोर्ड के इस निर्णय से खुश होंगे I

UP POLICE CONSTABLE BHARTI : UP पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा अगस्त की इन तारीखों में होगी

इस महीने की 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को 2-2 शिफ्ट्स में आयोजित होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर में 3 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होगी. परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी कैंडिडेट्स को निर्देशित डाक्यूमेंट्स ले जाने अनिवार्य हैंI

UP POLICE CONSTABLE BHARTI : पहले ही जारी हो चुकी है सिटी स्लिप

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा शहर सूची ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर पहले ही जारी कर दी गयी है. बोर्ड के निर्देश के अनुसार, अब तक 24 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर चुके हैं. भरी संख्या में सिटी स्लिप डाउनलोड करने के चलते वेबसाइट क्रैश भी हो सकती है. ऐसा होने पर 20 मिनट बाद दोबारा लॉगिन कर सकते हैं . यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के प्रवेश कार्ड परीक्षा से 3 दिन पूर्व यानि 20 अगस्त 2024 तक जारी किए जा सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक करते रहें.


Tags:    

Similar News