UP POLICE BHARTI 2024: UP पुलिस PET के लिए कल 16 दिसंबर को जारी होंगे प्रवेश पत्र, जानें टेस्ट से जुडी जरूरी डिटेल
Up police bharti exam 2024: up पुलिस भर्ती परीक्षा क़ी PET के लिए कल 16 दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी होंगे, कैंडिडेट अधिकृत वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं
UP POLICE BHARTI PET EXAM 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा सूचना अनुसार यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए DV और PET परीक्षा के प्रवेश पत्र कल यानि 16 दिसंबर को जारी होंगे. कल से अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इस टेस्ट के लिए तिथियों का अनाउंसमेंट पहले ही किया जा चुका है. पीएसटी एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया की शुरुआत 26 दिसंबर 2024 से होगी.
प्रवेश पत्र up पुलिस बोर्ड क़ी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध हो जायेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने हेतु कैंडिडेट्स को अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करनी जरूरी है
हाइट संबंधी मापदंड
शारीरिक मानक परीक्षण PET के अंतर्गत सामान्य , ओबीसी एवं एससी वर्ग से संबंधित पुरुष अभ्यर्थी न्यूनतम हाइट 168 सेमी होनी चाहिए। इसके साथ एससी वर्ग से कैंडिडेट्स की न्यूनतम हाइट 160 सेमी निर्धारित है। महिला श्रेणी के लिए न्यूनतम हाइट 152 सेमी निर्धारित है वहीं एसटी वर्ग क़ी महिला अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेमी होनी चाहिए.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
कुछ जरूरी स्टेप्स फॉलो करके यूपी पुलिस PET परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं
अभ्यर्थी को सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर uppbpb.gov. in पर जाना होगा।
उसके बाद एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.लॉग इन क्रेडेंशियल रजिस्ट्रेशन आईडी एवं जन्मतिथि दर्ज करके सबमिट करें । संबंधित प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर सकेंगे।
PET में रनिंग का मानक
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में सफल होने के लिए पुरुष कैंडिडेट को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ लगानी होगी। जबकि महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी