UP POLICE BHARTI EXAM 2024: UP पुलिस भर्ती परीक्षा आज 23 अगस्त से हुई शुरू, परीक्षा केंद्रों पर STF और द्रोण कैमरे से होगी कड़ी सुरक्षा

UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर प्रदेश की पुलिस और एसटीएफ अलर्ट मोड में है, उत्तर प्रदेश पुलिस की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से दोबारा होने जा रही है. सॉल्वर गैंग्स से बचने के लिए इस बार किसी भी प्राइवेट स्कूल-कॉलेज को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है.

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-08-23 10:24 IST

UP POLICE BHARTI 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा आज यानि 23 अगस्त से यूपी पुलिस कांस्टेब.लिखित परीक्षा 2024 का आयोजन किया जा रहा है। आज सुबह 10 बजे से परीक्षा की पहली शिफ्ट शुरू हो चुकी हैI.ये परीक्षा दो शिफ्ट में संचालित हो रही है। प्रत्येक परीक्षा शिफ्ट की अवधि 120 मिनट यानि 2 घंटे निर्धारित की गई है। कैंडिडेट को परीक्षा के लिए 5 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों में किसी गड़बड़ी या नकल मफियाओं की निगरानी के लिए कड़े दिशा निर्देशों का पालन भी होगा.

STF का सख्त पहरा

पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर बार पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है.  कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम के निर्देशानुसार परीक्षा केंद्र कुछ ही दूरी पहले से STF का सख्त पहरा है, इसके अलावा लोग समूह बनाकर कही पर परीक्षा संबंधी चर्चा नहीं कर सकते हैं I पुलिस विभाग के उच्च अधिकारीयों द्वारा केन्द्रो का निरिक्षण किया जा रहा है I परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्रों के गेट बंद कर दिए गए थे , सुबह 8 बजे से अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्रो पर पहुंचने लगे थेI


UP पुलिस भर्ती परीक्षा में सुरक्षा

UP कांस्टेबल पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर काफी सख्ती है I प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर C CTV कैमरे लगाए गए हैं इन सीसीटीवी कैमरे में 24 अभ्यर्थी सुरक्षा दायरे में आएंगेI सॉल्वर्स से बचने के लिए कुछ परीक्षा केंद्रों में AI के जरिये अभ्यर्थियों की पहचान की जा रही है I प्रत्येक परीक्षा केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ का इस्तेमाल रोकने के लिए जैमर का इस्तेमाल किया गया हैI चिन्हित हॉट स्पॉट की ड्रोन कैमरे और CCTV कैमरे के जरिये कड़ी नजर रखी जा रही है जिसका लाइव फीड केंद्र के कंट्रोल रूम जनपद के कंट्रोलरूम एवं भर्ती बोर्ड के मुख्यालय के कंट्रोल रूम में प्राप्त होगी I केंद्र पर फिजिकल बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट , एचएचएमडी द्वारा फ्रिस्किंग एवं पर्यवेक्षण की उचित व्यवस्था की गयी हैI यातायात पुलिस , रेलवे , UP 112 के साथ सभी जोन के एडीजी , पुलिस कमिश्नर ,आईजी ,डीआईजी एसएसपी ,एसपी को हाई अलर्ट रहने को कहा गया है IUP जिले के हर परीक्षा केंद्रों पर STF जिला पुलिस , क्राइम ब्रांच समेत तमाम एजेंसी परीक्षा केंद्रों में सक्रिय हैंI फेशियल रिकग्निशन पर संदेह होने पर अभ्यर्थी का आधार नोटिफिकेशन की प्रक्रिआ लागू की गयी हैI फेस की पहचान पुख्ता तौर पर न होने पर एफआरआईएस कैप्चर करने की व्यस्था की गयी हैI

अगस्त में इन 5 दिन होगी परीक्षा

परीक्षा ठीक तरह से आयोजित की जा सके इसके लिए बोर्ड के द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि, 'उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा दिनांक आज 23 अगस्त से शुरू होकर 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को दो पालियों में सम्पन्न कराई जाएगी I इस भर्ती परीक्षाओं को शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड पूरी तरह से कटिबद्ध है.

Tags:    

Similar News