UP Police Constable Bharti 2022: यूपी पुलिस में भर्ती होंगे 26210 कांस्टेबल, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
UP Police Constable Bharti 2022: नोटिफिकेशन इसी सप्ताह बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जा सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार यूपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस वैकेंसी के तहत 26210 पद भरें जाएंगे।
UP Police Constable Bharti 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही यूपी पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा। आपको बता दें कि नोटिफिकेशन इसी सप्ताह बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जा सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार यूपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस वैकेंसी के तहत 26210 पद भरें जाएंगे।
UP Police Constable Bharti 2022: आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता
कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं की डिग्री होनी चाहिए। साथ में उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 22 वर्ष के बीच होना चाहिए। हालांकि यह आयु सीमा और योग्यता संभावित है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के अनुसार, इस बार यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए करीब 20 लाख अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इस हिसाब से माना जा सकता है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में एक पद के लिए 76 दावेदार होंगे। ऐसे में कांस्टेबल परीक्षा में काफी ज्यादा कम्प्टीशन देखने को मिलेगा।
UP Police Constable Bharti 2022: चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर किया जायेगा।