UP POLICE CONSTABLE 2024: UP पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की क्या होगी CUT OFF , देखें यहां

UP POLICE BHARTI CUT OFF 2024:UP पुलिस भर्ती की सभी परीक्षाओं की आंसर की जारी हो चुकी है कैंडिडेट्स इस एग्जाम की फाइनल कट ऑफ का अंदाजा भी लगा सकते हैं

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-09-15 17:28 IST

UP POLICE CONSTABLE BHARTI ANSWER KEY 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की सभी आंसर की जारी कर दी गयी हैं I ये सभी परीक्षाएं 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न हुई थी. जिन भी अभ्यर्थियों ने ये भर्ती परीक्षा दी थी वे उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड uppbpb.gov.in पर अपनी उत्तर कुंजियां चेक और पूछताछ संबंधी आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं. बोर्ड द्वारा जल्दी ही इसका फाइनल परिणाम जारी कर दिया जाएगा तब तक कैंडिडेट्स कट ऑफ की गणना कर सकते हैं I

उत्तर कुंजी के बाद जल्द आएगा परिणाम

हालाँकि सभी उत्तर कुंजियां जारी होने के बाद और अंकित की शिकयतों के बाद अब फाइनल रिजल्ट जारी होने का इंतजार कैंडिडेट्स को बेसब्री से है I यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा परिणाम जल्द ही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा. इसके साथ ही अभ्यर्थी यूपी पुलिस कट ऑफ 2024 की प्रतीक्षा भी कर रहे हैं.

कैसे लगा सकते हैं कट ऑफ का अंदाजा

अभ्यर्थी परिणाम घोषित होने के पूर्व ही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड दवारा जारी उत्तर कुंजी के अनुसार कैंडिडेट्स निर्धारित आकलन से कट ऑफ जान सकते हैं i ये कट ऑफ अबकी साल परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी के आधार पर तय किया जा सकता है I पिछले साल परीक्षा में सम्मिलत हुए कैंडिडेट्स और अभी बार परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी की संख्या से कट ऑफ के बार में जानकारी हासिल की जा सकती है

कितनी जा सकती है कट ऑफ

पुरुष और महिला दोनों वर्ग के लिए अलग अलग कट ऑफ का अंदाजा इस आकलन से लगा सकते हैंI
GENERAL वर्ग के पुरुष कैंडिडेट्स की 185-195 और महिला अभ्यर्थी के लिए 181-191 तक कट ऑफ जा सकती है I
OBC श्रेणी के पुरुष वर्ग की कट ऑफ 175-180 और महिला वर्ग की कट ऑफ 170-175 तक पहुंच सकती हैI
SC वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी की कट ऑफ 150-155 और महिला वर्ग की कट ऑफ 145-150 तक जाने की संभावना हैI
ST वर्ग के अभ्यर्थियों की कट ऑफ 115-120 वहीं महिला वर्ग की कट ऑफ 110-115 तक पहुँचने की उम्मीद हैI

CUT OFF जारी होने के बाद होगी अगली परीक्षा

'यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती CUT OFF जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को सिलेक्शन प्रोसेस के अगले चरण से गुजरना होगा I इस भर्ती प्रक्रिया में चार चरण सम्मिलित होते हैं जिनमें लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन, शारीरिक माप परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण शामिल है I लिखित परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त कट ऑफ अंकों के आधार पर अगले चरण के लिए चयनित किया जाएगा। बोर्ड द्वारा तय किए गए कुछ नियमित कारणों के आधार पर कट ऑफ अंक हर वर्ष अलग-अलग होंगे।

Tags:    

Similar News