UP Police Exam 2024 City Slip: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा सिटी स्लिप जल्द होगी जारी, 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को है एग्जाम
UP POLICE CONSTABLE भर्ती परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप कभी भी जारी की जा सकती है। सिटी स्लिप के माध्यम से कैंडिडेट्स सूचना मिलते ही अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल करके अपनी यात्रा की सभी तैयारी पहले से कर सकते हैं।
UP POLICE CONSTABLE RE EXAM 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल री-एग्जाम का आयोजन 23 से 31 अगस्त 2024 तक होना सुनिश्चित किया गया है i इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए जल्दी ही परीक्षा केंद्रों के लिए एग्जाम इंटीमेशन सिटी स्लिप उपलब्ध करवा दी जाएगी कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट uppbpb.gov.in से ये एग्जाम स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं I इस भर्ती के माध्यम से 60244 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं।
हफ्ते भर पूर्व जारी कर दी जाएगी शहर स्लिप
शहर स्लिप डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को लॉग इन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी I अधिसूचना के अनुसार एग्जाम स्लिप परीक्षा के हफ्ते भर पहले जारी की जा सकती है ,जो कैंडिडेट्स यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का हिस्सा हैं वे सभी सिटी स्लिप के जरिये अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल कर एग्जाम देने की यात्रा व परीक्षा संबंधी सभी तैयारी समय पर पूरी कर सकेंगे।इन तिथियों में होना है एग्जाम
UPPRPB की ओर से कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को प्रतिदिन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित करवाई जाएगी।
ये है नियुक्ति पैटर्न
जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उनके पास शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल एग्जामिनेशन एवं डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के इनफार्मेशन या कॉल लेटर प्रेषित किये जाएंगे। सभी चरणों में सफल कैंडिडेट्स को रिक्त पदों पर नियुक्त किया जाएगा।इन स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम सिटी डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम अधिकृत वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट करें I आयोग द्वारा जारी वेबसाइट के होम पेज पर कैंडिडेट्स को सिटी स्लिप के एक्टिव लिंक पर जाना होगा। उसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन क्रेडेंशियल (पंजीकरण नंबर, जन्मतिथि ) दर्ज करके सबमिट करें I विवरण सबमिट करते ही स्क्रीन पर एग्जाम सिटी स्लिप प्रदर्शित होगी , कैंडिडेट्स उस लिंक के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकेंगे।