UP POLICE CONSTABLE EXAM 2024: परीक्षा के लिए जारी की गई सख्त गाइडलाइंस, एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले बंद हो जाएगी ENTRY

परीक्षा केंद्र में सुरक्षा दृष्टि से दो घंटे पहले पहुंचना होगा जिनके आवेदन में आधार नंबर नहीं मेंशन है उन्हें ये नियम अवश्य फॉलो करना है किसी भी व्यक्ति के पहचान स्पष्ट न होने पर कार्रवाई हो सकती है;

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-08-17 16:12 IST
UP POLICE CONSTABLE EXAM 2024: परीक्षा के लिए जारी की गई सख्त गाइडलाइंस, एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले बंद हो जाएगी  ENTRY
  • whatsapp icon

UP Police Constable Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीआरपी) द्वारा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन इसी अगस्त महीने की 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त, तिथियों में किया जाएगा। बोर्ड के द्वारा परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा संबंधित गाइड लाइन जारी की गयी है जिन्हे मानना हर कैंडिडेट्स के लिए जरूरी है I कल 16 अगस्त को बोर्ड की तरफ से एग्जामिनेशन सिटी स्लिप भी जारी कर दी गयी है I

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए जारी GUIDELINS

1-उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट uppbpb.gov.in पर यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के जो दिशा-निर्देश जारी किए हैं वे एक बार कैंडिडेट्स अवश्य देखें
2-कैंडिडेट्स को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में एंट्री बंद कर दी जायेगी और निर्धारित समय के बाद किसी भी कैंडिडेट किन्ही भी स्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी ।
3-जिन कैंडिडेट्स ने आवेदन के समय अपना आधार नंबर नहीं दर्ज किया है, उन्हें आवंटित समय के भीतर सत्यापन पूरा करने के लिए परीक्षा से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना अनिवार्य है ।
4-UP POLICE बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों की पहचान सत्यापित करने के लिए प्रावधान लागू किए गए हैंI किसी भी अभ्यर्थी का रूप धारण करने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
5-सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में जो डाक्यूमेंट्स ले जाने हैं उनमें प्रवेश-पत्र (परीक्षा के लिए UP पुलिस बोर्ड ने जारी की गाइडलाइंस, परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले बंद हो जाएगी एंट्रीकार्ड) और फोटो आधारित पहचान-पत्र , जैसे ई-आधार, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट एवं काला या नीला बॉलपॉइंट पेन साथ ले जाना होगा ।

केंद्र पर नहीं ले जा सकते ये वस्तुएं

UP POLICE बोर्ड द्वारा जारी दिशा निर्देश में जिन वस्तुओं को परीक्षा केंद्र ले जाने से सख्त तौर पर प्रतिबंधित हैंI
कोई भी मुद्रित या लिखित सामग्री,कागज के टुकड़े,ज्यामिति उपकरण,प्लास्टिक पाउच,कैलकुलेटर,क्रेडिट/डेबिट कार्ड,कॉपियां,पेन ड्राइव,इरेजर,लॉग टेबल/इलेक्ट्रॉनिक पेन,स्कैनर,डिजिटल पेन,इलेक्ट्रॉनिक गैजेट (मोबाइल फोन सहित),चाबियां,कैमरा,किसी भी प्रकार की घड़ी,आभूषण,स्मार्टवॉच,ब्ल्यूटूथ डिवाइस,इयरफोन,माइक्रोफोन,पेजर,स्वास्थ्य बैंड,पर्स/वॉलेटधूप का चश्मा या हैंड बैग आदि वस्तुएं परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकतेI

इतने केंद्रों में आयोजित होगी परीक्षा

यूपी पुलिस लिखित परीक्षा राज्य भर के 67 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। यह दो पालियों में संचालित होगी I पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी I

20 अगस्त को जारी होगा प्रवेश पत्र

UP पुलिस बोर्ड 20 अगस्त 2024 को यूपी पुलिस कांस्टेबल के एडमिट कार्ड जारी करेगा। कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट uppbpb.gov.in पर प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा I

Tags:    

Similar News