UP GOVERNMENT JOB 2024:यूपी सहायक स्टोर कीपर लिखित परीक्षा में पूछे जाएंगे 100 नंबर के 100 प्रश्न, आयोग ने जारी किया पाठ्यक्रम
UP GOVERNMENT JOB 2024: यूपी सहायक स्टोर कीपर लिखित परीक्षा 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे प्रत्येक प्रश्न के लिए एक नंबर निर्धारित किया गया है;
UP GOVERNMENT JOB 2024: उत्तर प्रदेश UP में सहायक स्टोर कीपर के 199 व सहायक ग्रेड तीन के एक पद पर चल रही भर्ती के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा कार्यक्रम व पाठ्यक्रम कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। निर्देशानुसार ये परीक्षा 100 नंबर की होगी। परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे और ये प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है I
परीक्षा में पूछे जाएंगे ये प्रश्न
13 अभ्यर्थियों की सुनवाई 24 को
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से सहायक सांख्यिकी अधिकारी व सहायक शोध अधिकारी भर्ती का अंतिम परिणाम जून में जारी किया गया था। इसमें औपबंधिक रूप से चयनित 13 अभ्यर्थियों को आवश्यक प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने व सुनवाई के लिए 24 सितंबर की तिथि निर्धारित की गई है। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने निर्देश दिए हैं कि अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेज के साथ सुबह 10 बजे आयोग के लखनऊ कार्यालय में उपस्थित हों।