UPHESC Recruitment 2022: यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, यहां जानें सब कुछ
UPHESC Recruitment 2022: आपकी भी ख्वाहिश असिस्टेंट प्रोफेसर बनने और सरकारी नौकरी हासिल करने की है तो आज ही उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uphesc.org पर विजिट करें।
UPHESC Assistant Professor Recruitment 2022 : अगर आप भी लंबे समय से प्रोफेसर पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग (Uttar Pradesh Higher Education Service Commission) या UPHESC ने सहायक प्रोफेसर के पदों (UPHESC Assistant Professor Recruitment 2022) पर बंपर वैकेंसी निकाली है। अतः जो भी उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन के इच्छुक हैं, वो UPHESC की आधिकारिक वेबसाइट uphesc.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यदि आपकी भी ख्वाहिश असिस्टेंट प्रोफेसर बनने और एक अदद सरकारी नौकरी हासिल करने की है तो आज ही उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग ( UPHESC Govt Jobs 2022) की ऑफिशियल वेबसाइट uphesc.org पर विजिट करें। यहां आपको बता दें कि, इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। अतः जल्द से जल्द आवेदन कर लें।
UPHESC Assistant Professor Recruitment 2022 कब तक आवेदन?
उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग द्वारा सहायक प्रोफेसर (UPHESC Assistant Professor Recruitment 2022) पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 अगस्त 2022 है। साथ ही, फीस जमा करने की अंतिम तारीख 08 अगस्त 2022 घोषित है।
UPHESC Assistant Professor Recruitment 2022 कितनी सीटें?
UPHESC इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (UPHESC Vacancy) के जरिये कुल 917 पदों को भरने जा रहा है। आपको बता दें कि, लंबे समय बाद इतने बड़े पैमाने पर प्रोफ़ेसर पदों के लिए भर्तियां हो रही हैं।
UPHESC Assistant Professor Recruitment 2022 के लिए योग्यता
इन पदों पर आवेदन इच्छुक अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री (Masters Degree) होनी चाहिए।
UPHESC Assistant Professor Recruitment 2022 के लिए उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 62 वर्ष तय की गई है। अतः इससे ज्यादा आयु वालों का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
UPHESC Assistant Professor Recruitment 2022 आवेदन शुल्क :
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि, श्रेणी के आधार पर आवेदन शुल्क जमा करने होंगे। सामान्य तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (General Category and OBC) के अभ्यर्थियों को 2000 रुपए जमा करने होंगे। जबकि, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को 1000 रुपए देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड (Online Mode) के माध्यम से ही किया जाना चाहिए। विशेष जानकारी के लिए अभ्यर्थी UPHESC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।