UP NHM RECRUITMENT 2024: UP स्वास्थ्य विभाग "UPNHM" में निकली 1056 मेडिकल पदों पर सरकारी नौकरी, मिलेगी 5 लाख तक सैलरी

UP NHM RECRUITMENT 2024 : UP स्वास्थ विभाग UPNHM में संविदा पर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों एवं अन्य पदों पर अभ्यर्थियों का चयन WALK IN INTERVIEW के माध्यम से किया जाएगा आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://nhmrect.upnrhm.gov.in/ पर जाकर कर सकते हैं.

Written By :  Garima Shukla
Update: 2024-08-17 05:45 GMT

UP NHM RECRUITMENT 2024: प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सा क्षेत्र में सरकारी भर्तियों का बेहतरीन अवसर है I UP स्वास्थ मिशन द्वारा MBBS डॉक्टर्स से लेकर पैथोलॉजिस्ट, बाल रोग विशेषज्ञ, कंसल्टेंट, रेडियोलॉजिस्ट व अन्य चिकित्सीय पदों पर 1000 से ज्यादा रिक्तियां प्रकाशित की गयी हैं. UPNHM में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2024 निर्धारित की गयी है. जो कैंडिडेट योग्यता अनुसार इन पदों के लिए सक्षम हैं वे https://nhmrect.upnrhm.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं . चयन प्रक्रिया WALK IN के आधार पर होगीI

UP NHM RECRUITMENT 2024:अधिकतम आयु सीमा

65 वर्ष तक के कैंडिडेट्स इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं Iभर्तियों से संबंधित विस्तृत जानकारी जानने के लिए https://upnrhm.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं.

UP NHM RECRUITMENT 2024 : WALK IN interview से होगा चयन

UPHNM के विभिन्न मेडिकल पदों पर भर्तियां अधिसूचना के अनुसार कैंडिडेट्स का चयन WALK IN के आधार पर होगा I अभ्यर्थी ध्यान दें,  इसमें किसी भी तरह की कोई लिखित परीक्षा नहीं होगीI 

UP NHM RECRUITMENT 2024: UPNHM में UP के 75 जिलों में होंगी भर्तियां

यूपी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, UPNHM की ओर से ये भर्तियां UP के 75 जिलों में की जाएंगी I नोटिफिकेशन के अनुसार इन भर्तियों के अंतर्गत 24 पदों को निर्धारित किया गया है I MBBS और अन्य स्पेशलिस्ट पदों को मिलाकर 1056 रिक्त भर्तियों के लिए UPNHM विभाग में आवेदन किये जाएंगे. इसके अंतर्गत अनारक्षित वर्ग के लिए 423, इडब्लूएस के निए 105, ओबीसी के लिए 285, एससी के लिए 222 और एसटी के लिए 21 पद निर्धारित किये गए हैं.

UP NHM RECRUITMENT 2024:UPNHM के लिए योग्यता मानदंड

 जो कैंडिडेट UPNHM की भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास पोस्ट ग्रेजुएशन और साथ ही डीओएम, डी.सीएच, एमडी, डीएनबी, डीएमआरडी, एमएस में पदानुसार संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा का डिग्री होना आवश्यक है. साथ ही मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है. इन पदों के लिए 1 से 3 साल का अनुभव भी जरूरी है.

UP NHM RECRUITMENT 2024: UPNHM में कितनी मिलेगी सैलरी

UPNHM उत्तर प्रदेश में डॉक्टरों की ये भर्तियां संविदा पर हो रही है. यह भर्ती रिवर्स बिडिंग मॉडल के तहत होगी. इसके तहत संविदा पर नियुक्त डॉक्टरों को 5 लाख रुपये तक की सैलरी मिलेगी.

UP NHM RECRUITMENT 2024: भर्तियों के लिए पदानुसार निर्धारित संख्या

पदों के अनुसार भर्ती की संख्या भी अधिसूचना में दी गयी है कैंडिडेट्स आवेदन करने से पूर्व विभाग द्वारा जारी सूचना अवश्य देखें ताकि पदों की उचित जानकारी मिल सके I
पदानुसार भर्ती संख्या
बाल चिकित्सक 181,जनरल सर्जन 81,रेडियो लोकेशन 45,नेत्र विशेषज्ञ 16,सलाहकार 09,उच्च सलाहकार 05,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर 48,प्रसूतिशास्त्री 147,ईएनटी विशेषज्ञ 19,मनोचिकित्सक 27,जीवाणु तत्ववेत 05,सलाहकार चिकित्सक 126,चेस्ट चिकित्सक 02,एनेस्थेटिस्ट 264,एमडी 03,सामान्य रोग चिकित्सक विशेषज्ञ 20,चिकित्सक 07,सुपर स्पेशलिस्ट कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, एंडॉक्रिनलॉजी 10,चिकित्सक 41
कुल भर्ती संख्या 1056

UP NHM RECRUITMENT 2024: डॉक्टर खुद लगाएंगे बिडिंग

UPNHM भर्ती में डॉक्टर अपनी योग्यता और विशेषज्ञता संबंधित बिडिंग खुद करेंगे. इसके बाद विशेषज्ञों का एक पैनल उनका चयन करेगा. चयनित डॉक्टरों को प्रदेश के सभी जिलों में तैनात किया जाएगा. इस मामले में अधिक जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के टोलफ्री नंबर 104 पर या RECRUITMENT . BIDDING @ GMAIL . COM से भी मिल सकती है. कैंडिडेट https://upnrhm.gov.in/uploads/5119262056369867.pdf से भी सूचना देख सकते हैं


Tags:    

Similar News