UPPBPB Bharti Result 2022: यूपी पुलिस भर्ती ने जारी किए मृतक आश्रित भर्ती के नतीजें
UPPBPB Bharti Result 2022: उम्मीदवार परिणाम की जानकारी बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in के माध्यम से देख सकते हैं।
UPPBPB Bharti Result 2022: यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने मृतक आश्रित कोटा की तीन भर्तियों के नतीजे जारी किए हैं। इस भर्ती के तहत कांस्टेबल पीएससी, फायरमैन और कर्मशाला कर्मचारी पद के परिणाम जारी किए गए हैं। उम्मीदवार परिणाम की जानकारी बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in के माध्यम से देख सकते हैं। आपको बता दें कि महिला और पुरुष कांस्टेबल पीएससी के पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 28 जुलाई 2022 को हुई थी। इसमें 16 उम्मीदवारों चयन किया गया, जबकि 2 उम्मीदवार परीक्षा में भाग नहीं लिए और 2 का चयन नहीं हुआ।
इसके बाद फायरमैन पद के मृतक आश्रित भर्ती परिणाम में 9 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इस परीक्षा में 2 उम्मीदवार ने भाग नहीं लिए, जबकि एक उम्मीदवार अनुपस्थित रहे और एक असफल रहा। फायरमैन के 12 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 28 जुलाई को हुई थी।कर्मशाला कर्मचारी पद पर मृतक आश्रित कोटा से एक उम्मीदवार का चयन हुआ। इसका भी फिजिकल एफिंशिएंसी टेस्ट 28 जुलाई को हुआ था।
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि चयन परिणाम को वेबसाइट पर अपलोड किए जाने में पर्याप्त सावधानी बरती गई है फिर भी किसी भी तरह की तकनीकी त्रुटि के लिए बोर्ड जिम्मेदार नहीं होगा और न ही त्रुटि पाए जाने पर इस त्रुटिपूर्ण अंकन का किसी प्रकार का लाभ लेने दिया जाएगा।
जल्द जारी होंगे 26210 पदों के लिए नोटिफिकेशन
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही यूपी पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा। आपको बता दें कि नोटिफिकेशन इसी सप्ताह बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जा सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार यूपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस वैकेंसी के तहत 26210 पद भरें जाएंगे।