UPPBPB UP Police Bharti 2022: यूपी पुलिस में 2430 पदों पर भर्ती, जारी हुई टेंडर प्रक्रिया
UPPBPB UP Police Bharti 2022: इस परीक्षा के माध्यम से असिस्टेंट ऑपरेटर के 1374 पद, हेड ऑपरेटर के 936 पद और उप्र पुलिस रेडियो संवर्ग में कर्मशाला कर्मचारी के 120 पदों पर भर्ती की जाएगी।;
UPPBPB UP Police Bharti 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने विभिन्न एजेंसियों से रेडियो शाखा के 2430 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित कराने के लिए टेंडर मांगे हैं। इसके लिए संबंधित कंपनियों को यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड में अपनी निविदाएं 6 अक्टूबर 2022 को सुबह 10 बजे तक देनी होंगी। बोर्ड के अनुसार असिस्टेंट ऑपरेटर, हेड ऑपरेटर व कर्मशाला कर्मचारी के 2430 पदों पर भर्ती के लिए 539841 आवेदकों ने आवेदन किया है। अब 5.39 लाख उम्मीदवारों की भर्ती के लिए एजेंसी को परीक्षा कराने होंगे। इस परीक्षा के माध्यम से असिस्टेंट ऑपरेटर के 1374 पद, हेड ऑपरेटर के 936 पद और उप्र पुलिस रेडियो संवर्ग में कर्मशाला कर्मचारी के 120 पदों पर भर्ती की जाएगी। आपको बता दें कि पिछले सप्ताह स्पोर्ट्स कोटे से कांस्टेबल की भर्ती के लिए टेंडर जारी हुआ था। इस भर्ती के माध्यम से 534 पदों को भरा जाएगा।
इतने लाख उम्मीदवारों ने किया है आवेदन
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के अनुसार इस भर्ती परीक्षा में लगभग 5 लाख से अधिक उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है। असिस्टेंट ऑपरेटर के लिए 389711, हेड ऑपरेटर के लिए 76516 और कर्मशाला कर्मचारी पद के लिए 73614 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। जबकि परीक्षा ऑफलाइन मोड में ओएमआर शीट पर होगी।
इस मोड में होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने बताया कि जो कंपनी परीक्षा कराएगी वह ओएमआर आधारित लिखित परीक्षा, दस्तावेज परीक्षण, फिजिकल टेस्ट के दौरान बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन, फाइनल सेलेक्शन लिस्ट जैसे कार्य को देखेगी। बोर्ड संबंधित एजेंसी को अभ्यर्थी का एप्लीकेशन डेटा उपलब्ध कराएगा।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता और शारीरिक माप तौल के आधार पर किया जाएगा। हालांकि दस्तावेज परीक्षण व शारीरिक मानक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल एंफिशियंसी टेस्ट में भाग लेंगे। पुरुष अभ्यर्थियों को 28 मिनट में 4.8 किमी, जबकि महिला उम्मीदवार को 16 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ लगानी होगी।