UPPSC PCS PRE EXAM 2024: UPPCS प्रीलिम्स परीक्षा के प्रवेश पत्र हुए जारी, 22 दिसंबर को है एग्जाम
UPPSC PCS PRE EXAM 2024: UPPCS प्रारम्भिक परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं अभ्यर्थी अधिकृत website से डाउनलोड कर सकते हैं;
परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र के साथ कोई सरकारी आईडी प्रूफ की मूल फोटोकॉपी और दो फोटोग्राफ भी ले जाने अनिवार्य हैं
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं. UPPSC PCS Prelims Admit Card 2024 के लिंक पर क्लिक करें. अपने लॉगिन डिटेल्स को एंटर करें.उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें.
ऐसे संशोधित हुआ परीक्षा कार्यक्रम
UPPSC PCS 2024 प्रीलिम्स परीक्षा 17 मार्च 2024 को आयोजित होनी थी, किन्तु कुछ विसंगति के चलते इस परीक्षा को रि-शेड्यूल कर दिया गया इसके बाद ये परीक्षा 27 अक्टूबर को आयोजित होनी थी लेकिन बाद में फिर 7-8 दिसंबर के लिए रि-शेड्यूल किया गया. हालांकि अब परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को होगी. UPPSC प्रीलिम्स परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे के बीच होनी है. यूपी पीसीएस की परीक्षा यूपी के 75 जिलों में आयोजित की जाएगी.
ये है परीक्षा का समय
UPPSC प्रीलिम्स परीक्षा दो पलियों में सम्पन्न की जाएगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे के मध्य आयोजित होगी.
UPPSC PCS परीक्षा पद्धति
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के भीतर विभिन्न पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी का चयन करने के लिए एक राज्य स्तर की परीक्षा है. इस परीक्षा को तीन भागों प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में बांटा गया है. यूपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होंगे - सामान्य अध्ययन पेपर 1 और यूपीपीएससी सीएसएटी पेपर (पेपर 2) जबकि मुख्य परीक्षा में सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी और सामान्य अध्ययन पेपर सहित कुल आठ पेपर सुनिश्चित है.