UPPSC में निकली बंपर वैकेंसी, 1.5 लाख से अधिक मिलेगी सैलरी
UPPSC Recruitment 2022: आवेदन करने की प्रक्रिया 05 अगस्त 2022 से शुरू हो गई हैं। जबकि आवेदन करने की आखिरी तिथि 05 सितंबर 2022 है। आयोग की अधिसूचना के अनुसार कुल 611 पद भरें जायेंगे।;
UPPSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 05 अगस्त 2022 से शुरू हो गई हैं। जबकि आवेदन करने की आखिरी तिथि 05 सितंबर 2022 है। आयोग की अधिसूचना के अनुसार कुल 611 पद भरें जायेंगे।
UPPSC Recruitment 2022: अहम तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंम्भिक तिथि- 05 अगस्त 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने आखिरी तिथि- 05 सितंबर 2022
UPPSC Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल
कुल पद- 611
UPPSC Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आयुर्वेद में डिग्री हों या भारतीय चिकित्सा बोर्ड, उत्तर प्रदेश के आयुर्वेद में पांच साल की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। साथ में राज्य आयुर्वेदिक या एलोपैथिक अस्पताल या औषधालय का कम से कम छह महीने का पेशेवर अनुभव और भारतीय चिकित्सा बोर्ड, उत्तर प्रदेश के साथ वैद्य के रूप में पंजीकरण होना चाहिए है।
UPPSC Recruitment 2022: आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2022 को 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी मिलेगी।
UPPSC Recruitment 2022: वेतन
इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह वेतन के रूप में 56,100-1,77,500रु मिलेगा।
UPPSC Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 105 रुपये हैं। एससी, एसटी और भूतपूर्व सैनिक के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 65 रूपये हैं। विकलांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹25 हैं।
UPPSC Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
1. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करें।
2. अब "CLICK HERE TO APPLY FOR MEDICAL OFFICER (AYURVEDA) UNDER ADVT.NO. 02/2022-2023, DIRECT RECRUITMENT" लिंक पर क्लिक करें।
3. अब "Apply" पर क्लिक करें।
4. स्वंय को रजिस्टर करें और आवेदन पत्र भरें।
5. दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
6. सबमिट करें और भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें।