UPPSC Recruitment: यूपीपीएससी ने निकाली बड़े पैमाने पर भर्ती, फटाफट करें आवेदन

UPPSC Recruitment: UPPSC ने स्वास्थ्य विशेषज्ञ की भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा मौका है। यूपीपीएससी भर्ती में रुचि रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।;

Written By :  Hema Shrivastava
Update:2022-12-05 17:20 IST

UPPSC Recruitment (Social Media) 

UPPSC Recruitment: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC ने स्वास्थ्य विशेषज्ञ की भर्ती के लिए एक विज्ञापन जारी किया है। मेंडिकल की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा मौका है। यूपीपीएससी की इस डॉक्टर एलोपैथी पोस्ट की सीधी भर्ती में रुचि रखने वाले और पात्रता को पूरा करने वाले सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से स्त्री रोग विशेषज्ञ, एनेस्थेटिक्स बाल रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट, जनरल सर्जन, जनरल फिजिशियन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, त्वचा विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, फोरेंसिक विशेषज्ञ, सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ पदों पर भर्ती की जाएगी। यूपीपीएससी भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर विजिट करें।

शैक्षिक योग्यता

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से स्नातक डिग्री या भारतीय चिकित्सा बोर्ड, उत्तर प्रदेश से पांच साल का डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही किसी आयुर्वेदिक या एलोपैथिक अस्पताल में कम से कम 6 महीने का अनुभव होना अनिवार्य है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 05/12/2022

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 02/01/2023

परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 02/01/2023

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। वहीं विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों की आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 105 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 65 का शुल्क भुगतान करना होगा है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

आवेदन प्रक्रिया

• अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं और होम पेज पर दिखाई दे रहे MEDICAL OFFICER भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।

• अब आपको एक नया पेज पर शो होगा।

• यहां पग मांगी जा रही सभी जानकारी को सबमिट करें के और लॉगिन कर दें।

• अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

• आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें।

Tags:    

Similar News