UPPSC admit card 2024: राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, UP के इन 5 बड़े शहरों में है एग्जाम

आयोग द्वारा राज्य कृषि सेवा प्री एग्जाम 18 अगस्त 2024 को प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक सम्पन्न होगी कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र में समय से आधे घंटे पहुंचना जरुरी है.;

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-08-10 16:36 IST

UPPSC Agriculture Services Exam Admit Card 2024: जिन कैंडिडेट्स ने 18 AUGUST को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग "यूपीपीएससी" द्वारा आयोजित होने वाली राज्य कृषि सेवा प्री परीक्षा 2024 के लिए आवेदन किये थे उनके लिए अच्छी सूचना है I आयोग ने इस राज्य स्तरीय परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैंI एग्जाम के लिए रजिस्टर्ड सभी अभ्यर्थी uppsc.up.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैंI

UPPSC Agriculture Pre EXAM:इतने और इन पदों पर होंगी भर्तियां

यूपीपीएससी की इस भर्ती के माध्यम से 268 रिक्त पदों को भरा जाएगा। यूपीपीएससी संयुक्त राज्य कृषि सेवा भर्ती के जरिए जिला उद्यान अधिकारी, प्रधान, खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी, उत्तर प्रदेश कृषि सेवा और वरिष्ठ तकनीकी सहायक जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।

UPPSC Agriculture Pre EXAM: साथ रखें ये जरूरी डॉक्यूमेंट

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें, नियमनुसार प्रवेश पत्र के साथ ही एक वैद्य फोटो पहचान पत्र भी साथ में रखना होगा तभी परीक्षा केंद्र में एंट्री सम्भव है I पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट , बैंक पास बुक में कोई एक डॉक्यूमेंट साथ में होना चाहिएI

UPPSC Agriculture Pre EXAM: यू पी के 5 बड़े शहरों में परीक्षा 

ये एक राज्य स्तरीय परीक्षा है और आयोग द्वारा ये परीक्षा प्रदेश के 5 बड़े जिले प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर नगर और मेरठ के विभिन्न परीक्षा केंद्रो में हो रही है I

UPPSC Agriculture Pre EXAM:जानें परीक्षा का समय और पैटर्न

1-आयोग द्वारा 18 अगस्त को राज्य कृषि सेवा प्री परीक्षा एक शिफ्ट में सम्पन्न होगीI परीक्षा समय सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक निर्धारित हैI कैंडिडेट्स को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले से ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा केंद्र के लिए जारी निर्देशानुसार कैंडिडेट किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या मोबाइल जैसी कोई भी वस्तु अंदर नहीं ले जा सकेंगे I
2-उत्तर प्रदेश राज्य कृषि सेवा की प्री एग्जमा में सामान्य अध्ययन और कृषि विषय से 300 अंकों के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्नों को हल करने के लिए दो घंटे का समय तय है I परीक्षा के पहले एक बार पूरा पैटर्न चेक कर लें I


UPPSC Agriculture Pre EXAM:एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

UPPSC एग्रीकल्चर सर्विस एग्जाम 2024 का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अधिकृत वेबसाइट पर जाये और स्टेप टू स्टेप दी गयी प्रक्रिया फॉलो करें और एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखेंI


Tags:    

Similar News