UPPSC PCS exam 2024:UPPCS परीक्षा आयोजित होने के डेढ़ महीने बाद आ सकता है परिणाम, 22 दिसंबर को है एग्जाम

Uppsc pcs pre exam 2024: आयोग uppcs प्री परीक्षा परिणाम डेढ़ महीने के अंतर्गत जारी कर सकता है. इसके लिए आयोग द्वारा योजना तय की का रही है;

Update:2024-12-13 22:28 IST

UPPSC PCS PRE EXAM 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 परीक्षा का आयोजन 22 december को होना है. ये परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जिलों के 1331 केंद्र मेंहोगी। Uppsc pcs की इस परीक्षा के लिए 576154 कैंडिडेट ने आवेदन किया है। इस बार आयोग  परीक्षा तिथि से डेढ़ माह के अंतर्गत परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी में है। ऐसे में आयोग अगले वर्ष जनवरी 2025 के अंतिम सप्ताह या इससे पूर्व प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर सकता है।

यदि आयोग पीसीएस-2023 की तरह पीसीएस-2024 का भी परिणाम आठ से नौ माह के अंदर प्रकाशित करता है तो पीसीएस-2024 की चयन प्रक्रिया अगले वर्ष अगस्त या सितंबर 2025 में पूरी तरह सम्पन्न हो जाएगी। आयोग के निर्देशानुसार पीसीएस प्री परीक्षा का परिणाम निर्धारित समय में जारी किए जाने के लिए प्रतिबद्ध है , ताकि यह भर्ती समय से पूरी हो सके.

इन पदों पर होती है नियुक्ति 

यूपीपीएससी pcs परीक्षा में चयन के बाद कई सारे पद निर्धश्रित हैं जिनेमें नियुक्ति होती ये पद निम्न है

- सब रजिस्ट्रार, असिस्टेंट प्रॉसिक्यूटिंग ऑफिसर (ट्रांसपोर्ट)

- डिस्ट्रिक्ट ऑडिट ऑफिसर (रेवन्यू)

- असिस्टेंट कंट्रोलरर लीगल मैनेरमेंट ग्रेड 1/असिस्टेंट कंट्रोलरर लीगल मैनेरमेंट ग्रेड 2

- असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट

- रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर ऑफ फॉरेस्ट

- असिस्टेंट लेबर कमीश्नर

- डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम ऑफिसर

- सीनियर लेक्चरर , DIET

- डिस्ट्रिक्ट प्रोबेशन ऑफिसर

- टेक्निकल असिस्टेंट (केमिस्ट्री) – (केवल लिखित परीक्षा के माध्यम से योग्यता वाले पद)

- ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर

- जिला आबकारी अध‍िकारी

- आरटीओ अध‍िकारी

- लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर

- स्टैटिकल ऑफिसर

- असिस्टेंट स्टोर पर्सेच ऑफिसर

- असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर (ARO)

परीक्षा पद्धति 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है:

यूपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होते हैं:

पेपर 1 जनरल स्टडीज़ पेपर होता है.

पेपर 2 क्वालीफ़ाइंग पेपर होता है.

दोनों पेपर 200-200 अंकों के होते हैं.

पेपर 1 में 150 और पेपर 2 में 100 सवाल होते हैं.

दोनों पेपरों के लिए कुल 4 घंटे का समय दिया जाता है.

हर गलत जवाब के लिए 0.33% अंक काटे जाते हैं.

किसी सवाल को छोड़ने पर कोई अंक नहीं काटे जाते.

प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद, मेन्स एग्ज़ाम के लिए बुलाया जाता है.

मेन्स एग्ज़ाम में हर विषय के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है और 200 अंक निर्धारित किए गए हैं.

यूपीपीएससी मुख्य परीक्षा में अब 8 अनिवार्य पेपर होंगे.

वैकल्पिक विषयों का विकल्प हटा दिया गया है.

उत्तर प्रदेश के सामान्य ज्ञान पर दो अनिवार्य पेपर जोड़े गए हैं.

Tags:    

Similar News