UPRVUNL Technical Grade II Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए बिजली विभाग में काम करने का गोल्डन चांस

UPRVUNL द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 12 जुलाई 2022 से हो रही है। आवेदन की आखिरी तारीख 05 अगस्त 2022 निर्धारित है।;

Written By :  aman
Update:2022-07-11 16:47 IST

प्रतीकात्मक चित्र 

UPRVUNL Technical Grade ii Recruitment 2022 : उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम (Uttar Pradesh State Electricity Generation Corporation) शिक्षित बेरोजगारों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका लेकर आई है। अगर, आप भी UPRVUNL से जुड़कर अपना भविष्य संवारना चाहते हैं तो यहां आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि, आईटीआई पास (ITI pass) अभ्यर्थियों के लिए नौकरी का यह गोल्डन चांस है। ITI उत्तीर्ण उम्मीदवार टेक्निकल ग्रेड II (Technical Grade II) के पदों पर नौकरी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम (UPRVUNL) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन (UPRVUNL Online Application) की शुरुआत 12 जुलाई 2022 से हो रही है। आवेदन की आखिरी तारीख (Last Date) 05 अगस्त 2022 निर्धारित है।

UPRVUNL Technical Grade ii Recruitment 2022 आवेदन फीस 

यहां उम्मीदवारों को बता दें कि, ऑनलाइन आवेदन के लिए विभिन्न वर्गों के अभ्यर्थियों को श्रेणी के हिसाब से शुल्क लगेंगे।

- सामान्य और ओबीसी वर्ग (General and OBC Category) के अभ्यर्थियों को 1180 रुपए आवेदन फीस देनी होगी।

- अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) तथा दिव्यांग कैंडिडेट्स (Handicapped Candidates) को ऑनलाइन आवेदन के लिए 826 रुपए देने होंगे।

UPRVUNL Technical Grade ii Recruitment 2022 के लिए योग्यता 

- उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम (UPRVUNL) में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों का 10वीं पास होना अनिवार्य है।

- साथ ही, अभ्यर्थियों के पास ITI और CCC का डिप्लोमा होना चाहिए।

UPRVUNL Technical Grade ii Recruitment 2022 उम्र सीमा 

- इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। इससे ज्यादा या कम आयु वालों के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 

UPRVUNL Technical Grade ii Recruitment 2022 महत्वपूर्ण तिथियां

- UPRVUNL में ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 12 जुलाई 2022

- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख - 05 अगस्त 2022

UPRVUNL Technical Grade ii Recruitment 2022 कुल पदों की संख्या 

- UPRVUNL ने कुल 128 पदों पर भर्तियां आमंत्रित की है।

- इसमें Technical Grade II Mechanical के 57 पद भरे जाएंगे।

- साथ ही, Technical Grade II Electrical के 59 पदों को भरा जाना है।

- Technical Grade II Instrument के 12 रिक्त पदों के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं।

UPRVUNL Technical Grade ii Recruitment यहां करें आवेदन 

- इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPRVUNL की ऑफिशियल वेबसाइट www.uprvunl.org/recruitment-notices पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News