UPSC CDS 1 2023: यूपीएससी सीडीएस I लिए आवेदन आज से शुरू, ऐसे करें अप्लाई

UPSC CDS 1 2023: जो उम्मीदवार कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Written By :  Durgesh Sharma
Update:2022-12-21 14:39 IST

UPSC CDS 1 2023 (Social Media)

UPSC CDS 1 Notification 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीडीएस I 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। जो उम्मीदवार कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 21 दिसंबर 2022 से शुरू हैं जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2023 तक है। कैंडिडेट के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्लेटफॉर्म पर पहले खुद को रजिस्टर्ड करना और फिर परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म भरना आवश्यक है। यूपीएससी सीडीएस 1 नोटिफिकेशन 2023 के लिए कुल 341 पद भरें जाएंगे। कृपया पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण के लिए नीचे पढ़ें।

अहम तिथियां

आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि – 21 दिसंबर 2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि - 10 जनवरी 2023

वैकेंसी डिटेल

कुल पद – 341 पद

  • भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून: 100 पद
  • भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला- कोर्स : 22 पद
  • वायु सेना अकादमी, हैदराबाद: 32 पद
  • अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास): 170 पद
  • अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (मद्रास): 17 पद

पात्रता मापदंड

आईएमए और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या समकक्ष की डिग्री होनी चाहिए। (ii) भारतीय नौसेना अकादमी के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री आवश्यक हैं। (iii) वायु सेना अकादमी के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री (10 + 2 स्तर पर भौतिकी और गणित के साथ) या बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग होना जरूरी हैं।

UPSC CDS 1 Notification 2023

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क देना होगा। जबकि महिला/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को छोड़कर जिन्हें शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है उन्हें किसी भी प्रकार की फीस जमा नहीं करना होगा।

शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी भी ब्रांच में नकद जमा करके, या वीजा, मास्टर कार्ड, रूपे क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके या किसी भी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके किया जा सकता है।

UPSC CDS I 2023 के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडिडेट सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर उपलब्ध Latest Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद UPSC NDA, CDS 1 Online Application 2023 के लिंक पर टैप करें।
  • अब Apply Online के पर क्लिक करे और आवश्यक डिटेल्स के साथ जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म भर कर सबमिट पर क्लिक करें।
  • भविष्य की जरूरतों के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
Tags:    

Similar News