UPSC EXAM : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्री परीक्षा का आयोजन होगा 25 मई को, जारी किए गए निर्देश

Upsc civil service prelims exam: UPSC सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन 25 मई को किया जाएगा;

Update:2024-11-08 18:22 IST

UPSC EXAM: यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 25 मई, 2025 को किया जाएगा. NDA एवं NA परीक्षा अप्रैल महीने में आयोजित की जाएगी। Iअन्य परीक्षा तिथियों की घोषणा UPSC द्वारा जारी रिवाइज्ड एनुअल प्रक्रिया में लागू की गई है। कैंडिडेट्स अधिकृत पोर्टल पर जाकर इस अधिसूचना से संबंधित विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं

22 जनवरी से शुरू होगी पंजीकरण प्रक्रिया 

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी रिवाइज्ड एनुअल एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा और भारतीय वन सेवा प्रारभिक परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 जनवरी, 2025 से प्रारम्भ होगी। इस परीक्षा के लिए 11 फरवरी, 2025 आवेदन पत्र एक्सेप्ट किए जाएंगे। जबकि परीक्षा 25 मई, 2025 को सम्पन्न होगी। इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (मुख्य ) परीक्षा 2025 का आयोजन 16 नवंबर, 2020 को किया जाएगा.

NDA और NA की परीक्षा होगी 13 अप्रैल को 

एनएडी एवं एनए (I) परीक्षा 13 अप्रैल, 2025 को संचालित होगी। एनएडी एवं एनए (II) परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर, 2025 को संचालित किया जाएगा । सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 25 मई, 2025 को होगा ।

22 अगस्त को होगा मुख्य परीक्षा का आयोजन 

सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 22 अगस्त, 2024 को होगा ।इस एग्जाम के लिए पंजीकरण 12 फरवरी, 2025 से प्रारम्भ होगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मार्च, 2025 तक निर्धारित की गयी है। यह परीक्षा 20 जून, 2025 को संचालित की जाएगी। CDS परीक्षा के लिए अधिकृत सूचना 11 दिसंबर, 2024 को प्रकाशित होगी।

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 

परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख़ 31 दिसंबर, 2024 तय की गयी है। परीक्षा 13 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। CDS परीक्षा (II) 2025 का नोटिफिकेशन 28 मई को प्रकाशित किया जाएगा। कैंडिडेट्स के लिए लिखित परीक्षा 14 सितंबर, 2025 को आयोजित होगी.

Tags:    

Similar News