UPSC EXAMS 2024 :UPSC द्वारा जारी किए गए तय भर्ती परीक्षाओं के प्रवेश पत्र, जानें परीक्षा पद्धति और तिथियां
UPSC EXAMS 2024 ADMIT CARD: UPSC एग्जाम के विभिन्न भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र आ गए हैं कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं
UPSC Admit Card 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) प्रतियोगी परीक्षाएं तय हैं इसके लिए आवेदन भी हो चुके हैं और UPSC इन निर्धारित भर्ती परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र भी प्रकाशित कर दिए गए हैं। जो कैंडिडेट्स इन परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं वे upsc.gov.in और upsconline.nic.in से अपने एडमिट कार्ड्स डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा की तिथियां
UPSC द्वारा निर्धारित परीक्षाएं 19 और 20 अक्तूबर, 2024 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर संचालित की जाएगी। जिन पदों पर परीक्षा होफी वे इस प्रकार हैं:
19 अक्तूबर सहायक लागत लेखा अधिकारी
मुख्य सलाहकार लागत, वित्त मंत्रालय के कार्यालय में सहायक निदेशक (लागत)
20 अक्तूबर सहायक निदेशक ग्रेड-II
उप केंद्रीय खुफिया अधिकारी (तकनीकी), खुफिया ब्यूरो
परीक्षा पैटर्न
UPSC द्वारा निर्धारित इन भर्ती परीक्षा की पद्धति की बात करें तो ये परीक्षा पैटर्न बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे I ये परीक्षा पूरे दो घंटे तक तय है । UPSC द्वारा निर्देशानुसार सभी प्रश्नपत्र के लिए 300 अंक निर्धारित हैं. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी यदि प्रश्न गलत होता है तो इसमें से 1 / 3 अंक काट लिया जायेगा I प्रश्न ड्राप करने पर अंकों की हानि नहीं होगी I
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
UPSC द्वारा तय इन पदों की भर्ती परीक्षा से संबंधित प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी सर्वप्रथम अधिकृत वेबसाइट upsc.gov.in. पर जाएं। उसके बाद 'एडमिट कार्ड' सेक्शन में जाएं। 'विभिन्न भर्ती पदों के लिए ई-एडमिट कार्ड' ऑप्शन पर विजिट करें। जिस पदों के लिए आपली करना है उसे चुनें और 'यहां क्लिक करें' पर जाएँ । अपना आवेदन विवरण दर्ज करें और सब्मिट करें .