UPSC IFS 2024: भारतीय वन सेवा IFS मुख्य परीक्षा के लिए DAF FORM जारी, 5 सितम्बर शाम 5 बजे तक करें आवेदन

UPSC IFS 2024 MAINS DAF फॉर्म के लिए जो भी कैंडिड्ट्स आवेदन करना चाहते हैं वे एक बार अधिकृत सूचना देखकर विस्तृत जानकारी लेलें

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-08-27 16:57 IST

UPSC IFS 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा के लिए विस्तृत आवेदन पत्र (DAF) की अधिसूचना प्रकाशित कर दी गयी है । जिन भी कैंडिडेट्स भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा दी थी और जो मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित हो गए हैं, उन्हें नियमानुसार तय समयसीमा के अंतर्गत विस्तृत आवेदन पत्र भरकर जमा करने अनिवार्य हैं। आयोग ने कैंडिडेट्स को DAF -1 भरने के लिए 05 सितंबर, 2024 तक की समय सीमा प्रदान की है ।

इस दिन हुई थी IFS 2024 प्री परीक्षा

वन सेव प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 16 जून, 2024 को किया गया था, परीक्षा परिणाम 1 जुलाई, 2024 को जारी किये गए थे । मुख्य परीक्षा के लिए योग्य साबित कैंडिडेट्स upsconline.nic.in. पर उपलब्ध DAF फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं।

 5 सितंबर तक भर सकते हैं DAF आवेदन पत्र

DAF आवेदन पत्र के लिए जारी अधिसूचना में कहा गया है, "दिनांक 16.06.2024 को आयोजित भारतीय वन सेवा प्री परीक्षा, 2024 का परिणाम 01.07.2024 को जारी किया गया। परीक्षा के नियमों के अनुसार, उन सभी अभ्यर्थियों को भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2024 के लिए विस्तृत आवेदन पत्र-I (DAF-I) में पुनः आवेदन करना होगा, ये DAF फॉर्म संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://upsconline.nic.in पर दिनांक 27.08.2024 से 05.09.2024 तक शाम 6:00 बजे तक उपलब्ध कराया जाएगा।"

IFS Mains DAF 2024: ऐसे भरें DAF 

सबसे पहले कॅंडिडेट्स UPSC की अधिकृत वेबसाइट upsconline.nic.in. पर जाएंI 'UPSC की विभिन्न परीक्षाओं के लिए DAF ' पर जाएं और IFS MAINS 2024 के लिए दिए गए DAF लिंक पर क्लिक करें। निर्देशानुसार पंजीकरण विवरण दर्ज कर लॉगिन करें। DAF फॉर्म भरें, डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट कर दें ।

Tags:    

Similar News