UPSC MAINS 2024: 8 लाख अभ्यर्थी दे रहे परीक्षा UPSC MAINS , जानें कैसे बनेगी मुख्य परीक्षा की मेरिट
UPSC MAINS 2024: UPSC MAINS एग्जाम में ड्रेस कोड दिया गया है जिसे धारण करना हर एक अभ्यर्थी के लिए आवश्यक है;
Written By : Garima Shukla
Update:2024-09-21 17:28 IST
UPSC MAINS 2024: यूपीएससी सीएसई MAINS की परीक्षा कल 20 सितम्बर से शुरू हो चुकी है I ये परीक्षा 29 सितम्बर तक संचालित होगी I परीक्षा के लिए तीन घंटे का समय दिया जाता है ये पेपर दो पालियो सुबह और दोपहर की शिफ्ट्स में हो रही है I UPSC MAINS परीक्षा के लिए ड्रेस कोड तैयार किया गया है I कैंडिडेट्स को उसी ड्रेस कोड में तैयार होकर जाना अनिवार्य है I
ये होती है UPSC CIVIL सर्विसेज की मेरिट पद्धति