UPSC MAINS EXAM 2024: यूपीएससी मेंस प्रवेश पत्र कब होंगे जारी, 20 सितंबर से शुरू है परीक्षा

UPSC MAINS परीक्षा 20 सितंबर 2024 से शुरू होगी. इस बार एग्जाम में 14 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी UPSC मुख्य परीक्षा देंगे. UPSC भर्ती परीक्षा के जरिए इस साल कुल 1056 रिक्तियों को भरा जाएगा.

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-08-30 17:18 IST

UPSC Mains Exam 2024 Admit Card: यूपीएससी सिविल की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. संघ लोक सेवा आयोग की इस परीक्षा में आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, आईएफएस जैसी राष्ट्रीय स्तर के एग्जाम शामिल होते हैं I इन सभी रैंक का ऑफिसर बनने के लिए कैंडिडेट्स को UPSC परीक्षा के तीन चरणों को पास करना जरूरी होता है I यूपीएससी मेंस परीक्षा की सूचना समयानुसार जारी कर दी जाएगी इसके लिए यूपीएससी की अधिकृत वेबसाइट upsc.gov.in पर UPSC MAINS EXAM के एडमिट कार्ड के लेटेस्ट अपडेट्स चेक करना न भूले .

UPSC Mains 2024: कितने अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल?

इस साल 2024 में 14,627 अभ्यर्थियों ने UPSC प्रीलिम्स परीक्षा पास की थी. अब ये सभी अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा 2024 का इंतजार कर रहे हैं. UPSC जैसी उच्च स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में हर वर्ष लाखों परीक्षार्थी यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. उनमें से कुछ निश्चित संख्या में ही लोगों को सफलता प्राप्त हो पाती है I क्योंकि इस परीक्षा की पद्धति, पाठ्यक्रम और प्रक्रिया तीनों ही जटिल होती हैं I जो कैंडिडेट्स UPSC प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होते हैं उन्हें ही UPSC MAINS परीक्षा के लिए चयनित किया जाता है I

UPSC Mains Admit Card 2024:  एडमिट कार्ड कब जारी होंगे?

UPSC MAINS परीक्षा अगले महीने यानी 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. UPSC MAINS एडमिट कार्ड 15 सितंबर 2024 तक जारी होने की उम्मीद है. ये परीक्षा प्रत्येक दिन दो सत्रों में संचालित की जाएगी. इसकी प्रथम शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी.

UPSC MAINS एडमिट कार्ड 2024 कैसे करें डाउनलोड

UPSC मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी होते ही उसे नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए डाउनलोड किया जा सकेगा-
UPSC MAINS एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए संघ लोक सेवा आयोग की अधिकृत वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा, होमपेज पर यूपीएससी मेंस एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा, सभी क्रेडेंशियल संबंधी विवरण भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें, नई विंडो पर यूपीएससी MAINS एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा, यूपीएससी मेंस एडमिट कार्ड 2024 पर दर्ज सभी डिटेल्स को अच्छी तरह से चेक करके डाउनलोड कर लें. फिर फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका प्रिंटआउट भी निकाल लें.

Tags:    

Similar News