UPSC NDA, CDS Exam 2024: NDA और CDS 2 की परीक्षा कल, 1 सितम्बर को होगी आयोजित , जरूर फॉलो करें UPSC के ये दिशानिर्देश

UPSC NDA Exam 2024: UPSC 1 सितंबर, कल NDA और सीडीएस II परीक्षा आयोजित कर रहा है , परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी जबकि सीडीएस तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

Written By :  Garima Shukla
Update: 2024-08-31 13:40 GMT

UPSC CDS 2 NDA Exam 2024: UPSC द्वारा कल 1 सितम्बर से CDS 2, NDA की परीक्षाएं आयोजित होने जा रही हैं I निर्देशानुसार NDA दो शिफ्ट में आयोजित होगी जबकि CDS तीन शिफ्ट में संचालित की जाएगी। इन तीनों ही परीक्षाओं से संबंधित कुछ सामान्य दिशानिर्देश UPSC द्वारा जारी किये गए हैं इन्हें फॉलो करना हर परीक्षार्थी के लिए अनिवार्य है Iइस भर्ती के तहत कुल 459 पदों पर भर्तियां होंगीI

इस समय होगी NDA, CDS 2 परीक्षा

UPSC द्वारा संचालित NDA , CDS और NA लिखित परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी। जो भी कैंडिडेट्स ये परीक्षा दे रहे हैं लेकिन अभी तक यदि प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किया है तो वे UPSC की अधिकृत वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेंI

NDA, CDS-2परीक्षा के लिए दिशानिर्देश

UPSC द्वारा कुछ सामान्य और जरूरी दिशानिर्देश जारी किये गए हैं जिनको मानना अनिवार्य है यदि परीक्षा के लिए घोषित किसी ने दिशानिर्देश पर ध्यान नहीं दिया तो समस्याओं को फेस करना पड़ सकता है

सर्वप्रथम परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र ले जाना जरूरी है । एडमिट कार्ड के साथ फोटो आधारित पहचान प्रमाण साथ होना चाहिए जिसमें आधार कार्ड/वाटर काड/पन काड/ पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/स्कूल फोटो आईडी/राज्य/केंद्र सरकार द्वारा जारी कोई एक एक फोटो पहचान पत्र शामिल हो सकता है ।
परीक्षा रिपोर्टिंग के द्वारा निर्धारित समय से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है ।
 परीक्षार्थियों को केवल 'ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन' से ही OMR शीट भरनी है किसी अन्य इंक का प्रयोग करने पर परीक्षा दने में प्रॉब्लम आ सकती है I
परीक्षा हॉल में किसी भी तरह की मूल्यवान वस्तुएं अनावश्यक वस्तु , खाद्य पदार्थ या फिर बैग, चश्मा कैलकुलेटर आदि ले जाने की अनुमति नहीं है।
कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, स्मार्ट वॉच या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की परमिशन प्रदान नहीं की गयी है ।
अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के अंदर सिर्फ एनालॉग घड़ी पहन सकते हैं , परीक्षा केंद्र के अंदर स्मार्ट और डिजिटल घड़ियों की अनुमति नहीं है।
कैंडिडेट्स को अन्य दस्तावेजों के साथ अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज का फोटो भी साथ लाना होगा।
जो कैंडिडेट्स परीक्षा के दौरान नकल या अनुचित साधनों का प्रयोग करते पाए जाते हैं तो तत्काल अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा तथा उन्हें परीक्षा में बैठने से प्रतिबंधित किया जा सकता है।प्रवेश पत्र और जरूरी DOCUMENTS के बिना परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा I

प्रवेश पत्र कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- upsc.gov.in. पर जाएं। अब होमपेज पर, CDS II और NDA/ NA एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट कर दें। एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड कर लें।


Tags:    

Similar News