UPSSCC PET: पीईटी 2021 के उम्मीदवारों के लिए राहत भरी खबर, आयोग ने बढ़ाई स्कोरकार्ड की वैधता
UPSSCC PET 2022 Result: आयोग की ओर से हाल ही में घोषित 3 भर्तियों के लिए यूपी पीईटी 2021 के अभ्यर्थियों को भी योग्य मान लिया गया है।;
UPSSCC PET 2021 Scorecard Validity, UPSSCC PET 2022 Result: यूपीएसएसएससी पीईटी 2021 परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए राहत भरी खबर है। उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपीएसएसएससी पीईटी 2021 के स्कोर कार्ड की वैधता बढ़ा दी है। जिसके बाद अब अभ्यर्थियों के स्कोर कार्ड 8 जनवरी अथवा UPSSSC PET 2022 के रिज़ल्ट जारी होने तक वैलिड रहेंगे। इसी के साथ ही आयोग की ओर से हाल ही में घोषित 3 भर्तियों के लिए यूपी पीईटी 2021 के अभ्यर्थियों को भी योग्य मान लिया गया है। इन भर्ती माध्यम से यूपीएसएसएससी की ओर से ग्रुप सी के 1416 पद भरे जाएंगे।
आपकों बता दें कि यूपीएसएसएससी पीईटी 2021 परीक्षा की वैधता 27 अक्टूबर को समाप्त हो गई थी। लेकिन आयोग ने इसे आगे बढ़ाते हुए अभ्यर्थियों को राहत दी है। इधर यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 का परिणाम जल्द घोषित किया जाएगा। नतीजे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किए जाएंगे।
UPSSSC PET 2022 रिजल्ट ऐसे करें चेक
- उम्मीदवार सबसे पहले यूपीएसएसएससी पीईटी परिणाम के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के होम पेज पर रिजल्ट टैब पर टैप करें।
- अब आवश्यक विवरण दर्ज करें।
- रिजल्ट डाउनलोड करे और चयन प्रक्रिया पूरी होने तक इसे अपने पास रखें।
संभावित कटऑफ
- सामान्य वर्ग के लिए - 72-85
- ओबीसी वर्ग के लिए - 65-70
- एससी वर्ग के लिए - 55-62
- एसटी वर्ग के लिए - 48-53
- EWS वर्ग के लिए - 60-66
गौरतलब है कि यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 एग्जाम का आयोजन 15 एवं 16 अक्टूबर को हुआ था। जिसमें तक़रीबन 25 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।