UPsssc Exam: उत्तर प्रदेश सेवा आयोग द्वारा कई पदों पर परीक्षा के लिए जारी हुआ कार्यक्रम, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया
UPSSSC EXAM: UPSSSC द्वारा विभिन्न पदों पर नौकरियों के लिए अधिसूचना जारी की गई है अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से सूचना ले सकते हैं
Upsssc Exam 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानि UPSSSC द्वारा कुछ बड़ी भर्ती परीक्षाओं के लिए हाल ही में अधिसूचना जारी की गई है. आयोग द्वारा चार भर्ती परीक्षाएं आयोजित होंगी.. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से दिसंबर एवं जनवरी में होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए करीब 2462 पदों पर आवेदन लिए जाएंगे. जो भी अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वे तय तिथि के अंतर्गत UPSSSC के एक्टिव लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त कुछ अन्य परीक्षाएं भी हैं जिनके कार्यक्रम को निर्देशनुसार सुनिश्चित किया गया है.. परीक्षाओं से संबंधित समस्त जानकारी वेबसाइट से मिलेगी.
सर्वधिक पद कनिष्ठ सहायक के
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से अलग अलग पदों पर भर्तियां की जाएंगी. सूचना के अनुसार सर्वाधिक भर्तियां कनिष्ठ सहायक के पदों पर होंगी. जो कि 1262 कनिष्ठ सहायक पदों के लिए सुनिश्चित होंगी। सम्मिलित कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा के अंतर्गत टंकण परीक्षा 19 दिसंबर से प्रारम्भ होगी। इसके लिए जो प्रवेश पत्र जारी होंगे उसकी जानकारी समयानुसार सुनिश्चित कर दी जाएगी. इसमें समयनुसार परीक्षा की समस्त जानकारी दी जाएगी.
परीक्षाओं के जारी विशेष कार्यक्रम
UPSSSC द्वारा ये परीक्षाएं आयोग द्वारा तय नियमों के अनुसार संचालित होंगी.इस विषय में UPSSSC के सचिव अवनीश सक्सेना ने जानकारी दी है कि एक्स-रे टेक्नीशियन के 382 पदों पर हेतु मुख्य परीक्षा होनी है जो कि 15 दिसंबर तक आयोजित होगी ।
इस समय अनुसार होगी परीक्षा
ये सभी लिखित परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित होगी. वहीं एक अन्य जानकारी के अनुसार.Upsssc द्वारा ही संचालित एक अन्य परीक्षा 5 जनवरी को आयोग द्वारा ही होगी . परीक्षा लेखा परीक्षक व सहायक लेखाकार पदों के लिए होंगी और ये सभी परीक्षाएं 530 पदों के लिए ही आयोजित होगी.परीक्षा के लिए विशेष नियम नीति और निर्देश भी लागू किए गए हैं.इन परीक्षाओं के लिए जल्द ही प्रवेश पत्र भी प्रकाशित कर दिए जाएंगे. इसके अतिरिक्त कुछ परीक्षाएं आयोग द्वारा पूर्व में सुनिश्चित की गई थी जिनका परीक्षा परिणाम आयोग द्वारा प्रकाशित हो.
इन पदों के परिणाम हो चुके हैं जारी
Upsssc द्वारा जिन परीक्षाओं का परिणाम प्रकाशित हो चुका है उसमें कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक और सम्मिलित तकनीकी सेवा भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था.इसके अंतर्गत 19 पदों पर आवेदन जारी किए गए.. आगे भी कुछ भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाएंगे.. कैंडिडेट्स आयोग द्वारा जारी एक्टिव लिंक के माध्यम से परिणाम प्रकाशित हो जाएंगे.