बनना चाहते हैं उत्तर प्रदेश में सरकारी होम्योपैथिक फार्मासिस्ट, सिर्फ 25 रूपए शुल्क पर कल,19 जुलाई तक करें आवेदन
चयन संबंधी निर्देश के अनुसार प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2023 में प्राप्त अंकों के बेस पर कैंडिडेट्स को होम्योपैथिक फार्मासिस्ट मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे यहां दी जा रही पूरी डिटेल एक बार अवश्य देखें;
UPSSSC Homeopathic Pharmacist Vacancy 2024: मेडिकल फील्ड की एक बीट होमियोपैथी भी है प्रेजेंट टाइम में होमियोपैथी ऐसा पेशा बन गया है जो आयुर्वेदिक और एलोपैथिक दोनों ही क्षेत्र को बराबरी से टक्कर दे रहा है। कही अगर इस सेक्टर में सरकारी नौकरी मिल जाये तो शायद ही कोई होमिओपैथी मेडिसिन डिप्लोमा या डिग्री होल्डर ऐसा हो जो, इस जॉब को न करना चाहे। कुछ ऐसी ही सरकारी नौकरी के आवेदन की सूचना उत्तर प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से प्रकाशित की गयी है। दरअसल इस बोर्ड ने UPSSSC Homeopathic Pharmacist Recruitment 2024 के 397 पदों के लिए कुछ समय पहले अधिसूचना जारी की थी, विशेष बात ये है कि इस भर्ती के लिए मात्र 25 रूपए में आवेदन करने होंगे। आवेदन प्रक्रिया 20 जून 2024 से शुरू हो गई है और आवेदक बिना देरी के तुरंत upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर दें।
UPSSSC Recruitment 2024 Eligibility Criteria: जानें कौन कर सकता है आवेदन
शैक्षिक योग्यता: UPSSSC होमियोपैथी फार्मेसिस्ट के पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास दो वर्षीय होम्योपैथी डिप्लोमा होना जरूरी है। अभ्यर्थी को यूपी होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड में रजिस्टर्ड होना चाहिए। प्रतिभागी को12वीं की परीक्षा साइंस स्ट्रीम से पास होना चाहिए। अभ्यर्थी के पास UPSSSC PET 2023 का वैलिड स्कोर कार्ड होना चाहिए।
आयु-सीमा: यूपीएसएसएससी होम्योपैथिक फार्मासिस्ट की भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रतिभागी की आयु 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2024 से की जानी है। आरक्षित कैंडिडेट को सरकारी नियमनुसार आयु में छूट का प्रावधान है, अभ्यर्थी इसके लिए पीडीएफ में विवरण देख सकते हैं ।
आवेदन के लिए फीस
कैंडिडेट के लिए तय वेतनमान
कैंडिडेट को जो वेतन दिया जायेगा वो भी सरकारी नियमों के तहत तय किया गया है , सैलरी का ग्रेड 29,200 से शुरू होकर 92,300 रुपए तक का है। वेतन के साथ ही कैंडिडेट्स को अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे ।
ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी UPSSSC की वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट करें, यहां Advertisment के दिए गए लिंक Homeopathic Pharmacist Advt No. 09-Exam/2024 Recruitment लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अब अभ्यर्थी अप्लाई ऑनलाइन बटन पर क्लिक करें। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी अपलोड करें और मान्य फीस का भुगतान करें। फॉर्म सबमिट करें और इसका प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें।
विभिन्न श्रेणी के अनुसार होगी पदों पर भर्ती
श्रेणी के हिसाब से कैंडिडेट के लिए पदों के हिसाब से रिक्त स्थानों की भर्तियां को विभाजित कर दिया गया है, कैंडिडेट अपने वर्गनुसार पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं
सामान्य वर्ग के लिए-161 पद
ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए-39 पद
ओबीसी वर्ग के लिए-107 पद
एससी वर्ग के लिए-83 पद
एसटी वर्ग के लिए-07 पद