UPSSSC JE Civil Mains 2024: यूपीएसएसएससी जेई सिविल मेन्स पंजीकरण की आखिरी डेट कल, जल्दी करें आवेदन
सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी।;
जूनियर इंजीनियर (सिविल) मुख्य परीक्षा: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) कल यानी 13 जुलाई को जूनियर इंजीनियर (सिविल) मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त कर देगा। योग्य कैंडिडेट अधिकृत वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से जेई सिविल मुख्य परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क बेहद कम है.
कितने पद भरे जाएंगे
इस भर्ती के माध्यम से उत्तर प्रदेश में जूनियर इंजीनियर सिविल के कुल 4,016 रिक्त पदों में से सामान्य वर्ग के 1,522 पदों को भरा जायेगा । एवं ओबीसी वर्ग के 1362, एससी के 779, एसटी के 38 और ईडब्ल्यूएस के 315 पद भरे जाएंगे।
आवदेन के लिए शुल्क
यूपीएसएसएससी जूनियर इंजीनियर (सिविल) मुख्य परीक्षा 2024 के लिए अप्लाई करने वाले सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। कैंडिडेट को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से करना होगा। यूपीएसएसएससी जेई सिविल पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के बेसिस पर किया जाएगा।
योग्यता का मानदंड
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 का स्कोर कार्ड होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से नियमानुसार सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/ सिविल या ग्रामीण इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना भी जरूरी है।
आयु सीमा
आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु पद के अनुसार 18 से 21 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी।