UPSSSC Lekhpal Result 2022: आज जारी होंगे यूपी लेखपाल मुख्य परीक्षा के नतीजे, ऐसे देंखे रिजल्ट
UPSSSC Lekhpal Result 2022: जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं।
UPSSSC Lekhpal Result 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लेखपाल 2022 के नतीजे जारी कर दिए है। जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने UPSSSC लेखपाल का फाइनल आंसर की 7 सितंबर को जारी किया है। जबकि लेखपाल परीक्षा 31 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई थी।
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं। होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। फिर अपना पंजीकरण और रोल नंबर दर्ज करें। अब UPSSSC लेखपाल रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी डाउनलोड करे और अपने पास रखें।
इतने हजार पदों पर हुई थी परीक्षा
गौरतलब है कि 31 जुलाई को संपन्न हुई लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा की 'आंसर की' 1 अगस्त 20222 को ही जारी की गई थीं। हालांकि आयोग ने 'आंसर की' पर आपत्ति और निराकरण करने के बाद 'फाइनल आंसर की' 7 सितंबर 2022 को जारी किया, जिसमें सभी प्रश्नपत्रों के आठों सीरीज (A, B, C, D, E, F, G व H) शामिल हैं। दरअसल यह भर्ती परीक्षा 8085 पदों को भरने के लिए ली गई थी। इसमे 13 लाख से अधिक आवेदकों ने आवेदन किया था, जिसमें मुख्य परीक्षा के लिए 2,47,667 उम्मीदवारों का चयन किया गया था। जबकि इन्हें PET स्कोर के आधार पर मेन एग्जाम में शामिल होने का मौका दिया गया था।
राजस्व लेखपाल परीक्षा 31 जुलाई को 12 जिलों के 501 केंद्रों पर आयोजित हुई। जिसमें 2.47 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा के दौरान विभिन्न शहरों से नकल व सॉल्वर पकड़े जाने की खबरें भी आई थी। आपको बता दें परीक्षा में धांधली करने वाले कई शहरों से दर्जनों सॉल्वरों व परीक्षार्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।