UPSSSC PET Notification 2022: यूपीएसएसएससी पीईटी अधिसूचना जारी होते ही आवेदन शुरू, जानें सब कुछ

UPSSSC PET 2022 की अधिसूचना जारी कर दी गई है। ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर इच्छुक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 27 जुलाई 2022 है।;

Written By :  aman
Update:2022-06-28 16:52 IST

UPSSSC PET Notification 2022 

UPSSSC PET Notification 2022 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) या यूपीएसएसएससी (UPSSSC) ने मंगलवार (28 जून 2022) को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 (PET 2022) की अधिसूचना (Notification) जारी कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी UPSSSC PET 2022 में आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

बता दें कि, UPSSSC के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 27 जुलाई 2022 निर्धारित है। आवेदन पत्र (Application Form) में सुधार 03 अगस्त 2022 तक किया जा सकेगा। इस भर्ती परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government Group C Level) के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी स्तर के हजारों पदों को भरा जाएगा।

PET का स्कोर एक साल के लिए मान्य 

आपको बता दें कि, सबसे पहले प्रारंभिक अर्हता परीक्षा यानी PET होगी। उसके बाद भर्तियों के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा, फिर आयोग आवेदन आमंत्रित करेगा। पीईटी स्कोर (PET Score) के आधार पर विभिन्न भर्तियों में उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा/स्किल टेस्ट/शारीरिक दक्षता परीक्षा (Main Exam/Skill Test/Physical Efficiency Test) के लिए बुलाया जाएगा। ज्ञात हो कि, PET का स्कोर एक साल के लिए ही मान्य होता है।

पिछले साल 26 लाख अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन

जानकारी के लिए बता दें कि, पीईटी परीक्षा (PET Exam) का आयोजन साल में एक बार होता है। यह दूसरी पीईटी परीक्षा है। इससे पहले पिछले साल 2021 में पहली बार PET का आयोजन हुआ था। यूपीएसएसएससी भर्ती परीक्षा कैलेंडर 2022 (UPSSSC Recruitment Exam Calendar 2022) के अनुसार, प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 (पीईटी 2022) का आयोजन इसी साल 18 सितंबर 2022 को होगा। उल्लेखनीय है कि, बीते साल यूपीएसएसएससी पीईटी (UPSSSC PET) के लिए करीब 26 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)

योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है। उम्मीदवार की अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष तय की गई है।

कैसे करें UPSSSC PET 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन?

यहां आवेदकों को बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया को पांच वर्गों में विभाजित किया गया है। जो इस प्रकार हैं - 

- उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन (Candidate Registration) 

- फोटो व हस्ताक्षर अपलोड (Upload photo and signature)

- फॉर्म का शेष विवरण भरना (Filling the Remaining Details of the Form) 

- फीस का भुगतान व एप्लीकेशन सबमिशन (Fee payment and application submission)

- फॉर्म का प्रिंट आउट लेना

किस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कितना आवेदन शुल्क :

- जनरल श्रेणी (General Category) के लिए -185 रुपए

- ओबीसी वर्ग (OBC Category) के लिए - 185 रुपए

- अनुसूचित जाति (SC) के लिए - 95 रुपए

- अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए - 95 रुपए

- विकलांग जनों (Handicap Category) के लिए - 25 रुपए

विशेष जानकारी :

- UPSSSC PET के लिए जारी नोटिफिकेशन के लिए 'समूह ग' के पदों पर भर्तियों के लिए अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है। 

- अर्हता परीक्षा (Qualifying Test) 100 अंकों की होगी।

- यह परीक्षा दो घंटे की होगी।

- परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग (Negative Marking) की व्यवस्था की गई है।

- विभिन्न विभागों की विशिष्ट जरूरतों तथा सेवा नियमावलियों के प्रावधानों के अनुसार पीईटी स्कोर (PET Score) के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग किए गए अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा (Main Exam), कौशल परीक्षा (Skill Test) या शारीरिक परीक्षा (Physical Examination) कराई जाएगी।

Tags:    

Similar News