Uttar Pradesh: सचिवालय में नौकरी के नाम पर ठगे 15 लाख रुपए, लिखित परीक्षा, इंटरव्यू के साथ नियुक्ति पत्र भी दे दिए

Uttar Pradesh: सचिवालय में नौकरी देने के नाम पर ठगी की घटना सामने आयी है। जालसाजो ने ना सिर्फ उनकी लिखित परीक्षा ली बल्की इन्टर्व्यु के बाद नवंबर में ज्वॉइनिग के नियुक्ति पत्र भी दे दिए।;

Written By :  Hema Shrivastava
Update:2022-12-08 15:48 IST

Uttar Pradesh(Social Media) 

Uttar Pradesh: सचिवालय में नौकरी देने के नाम पर ठगी की घटना सामने आयी है। सरकारी नौकरी दिलवाने वाले जालसाजो ने बेरोजगारों से लाखो रुपये की ठगी करके ना सिर्फ उनकी लिखित परीक्षा ली बल्की इन्टर्व्यु के बाद नवंबर में ज्वॉइनिग के नियुक्ति पत्र भी दे दिए। यह मामला तब सामने आया जब लखनऊ हजरतगंज कोतवाली में ठगे गए युवक की तरफ से FIR दर्ज कराई गई।

आपको बता दें इस घटना की शुरुवात अवतल मिश्रा के साथ दिसंबर 2021 में हुई लखनऊ के त्रिवेणी नगर के रहने वाले अवतल मिश्रा ने बताया कि जब पहली बार उनकी मुलाकात हजरत गंज के गेस्टहाउस में शिवम सिहं से हुई तो शिवम ने खुद को सचिवालय का समीक्षा अधिकारी बताया और बताया कि इन्टर्नल लेवल पर सहायक समीक्षा अधिकारी की नियुक्ती होनी है। कुछ दिनो बाद शिवम सिहं ने अवतल की मुलाकात अपने साथी अमन और रोहित से करवाई और बताया कि सहायक समीक्षा अधिकारी नियुक्ती के लिेए 15 लाख रुपए खर्च होंगे। जब पैसा देने के बाद बात पक्की हो गई तो ठगी करने वाले जालसाजो ने अवतल मिश्रा का इन्ट्री पास बनवाकर न सिर्फ लिखित परीक्षा करवाई बल्कि साक्षात्कार भी ले लिया और उसके बाद नियुक्ती पत्र भी दे दिए।

जलसाजो ने पीड़ित युवक अवतल मिश्रा से वेरिफिकेशन करने के नाम पर उसके शैक्षणिक दस्तावेजो को रख लिया। बात जब बेईमानी का निकला तो पीड़ित युवक पैसे और शैक्षणिक दस्तावेज मांगे तो ठगो ने पहले धमकाया और फिर मोबाइल न. भी बंद कर लिया। अंत में युवक ने परेशान होकर लखनऊ हजरतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेकर एफआईआर दर्ज कर ली और आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस ने यह भी बताया कि इस मामले को लेकर साइबर टीम को लगाया गया है। पुलिस की टीमें भी गठित की गई है जिसके सहयोग से आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Tags:    

Similar News