Jharkhand Board: झारखण्ड बोर्ड की परीक्षाएं 11 और 12 फरवरी से, जानें जरूरी डिटेल
Jharkhand board exam: झारखण्ड बोर्ड एग्जाम 12 फरवरी से शुरू होंगी;
Jharkhand board : झारखंड बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाएं 11 फरवरी से शुरू होने रही है I जेएसी मैट्रिकुलेशन परीक्षा 11 फरवरी, 2025 से शुरू होगी और 3 मार्च, 2025 तक पूरी हो जाएंगी। 10वीं कक्षा की परीक्षाएं सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक संचालित होंगी । इंटरमीडिएट 11 फरवरी, 2025 से शुरू हो सकती हैं। ये परीक्षाएं 3 मार्च, 2025 को समाप्त होंगी और दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे तक संचालित की जाएंगी।
परीक्षा में जाने से पूर्व ध्यान दे ये बातें
परीक्षा हॉल में जाने के लिए प्रवेश पत्र अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र में जानें की अनुमति भी अभ्यर्थी को प्रदान नहीं की जाएगी । स्टूडेंट्स प्रवेश पत्र ले जाना न भूलें। अभ्यर्थी स्कूल आईडी कार्ड भी साथ रख सकते हैं, अगर बोर्ड द्वारा कोई अन्य दस्तावेज, जैसे आधार कार्ड, आदि से भी सम्पर्क रखें I अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र का पता पहले से ही जान लें और वहां पहुंचने के लिए सही समय की योजना सुचारु तौर पर बनाये। परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30-45 मिनट पूर्व केंद्र पर अनिवार्य तौर पर पहुंचे ।
परीक्षा का समय और केंद्र चेक करें
परीक्षा केंद्र का पता पूर्व से जान लें और वहां पहुंचने के लिए सही समय की योजना बनाएं। परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30-45 मिनट पूर्व केंद्र पर पहुंच जाएं I
जरूरी सामान साथ रखें
नीले या काले बॉल पेन (कम से कम 2-3) लेकर जाएं। पेंसिल, स्केल, इरेजर, शार्पनर आदि रखें, अगर जरूरत हो तो गणित/विज्ञान की परीक्षा के लिए कैलकुलेटर या ज्योमेट्री बॉक्स लेकर जाएं। परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स (मोबाइल, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस) ले जाना मना होता है, इन्हें घर पर ही छोड़ कर जाएं I